एएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके पति ने कश्मीर मुद्दे को लेकर किए फेसबुक पोस्ट, केस दर्ज
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके पति के खिलाफ कश्मीर पर फेसबुक पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है.
आगरा: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके पति के खिलाफ कश्मीर पर फेसबुक पोस्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. ये FIR हिंदू महासभा के एक नेता की शिकायत पर दर्ज की गई है. अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि जांच में अगर आरोप सही पाए जाते हैं तभी चार्जशीट फाइल की जाएगी, अन्यथा नहीं.
हिन्दू महासभा के नेता अशोक पांडेय का कहना है कि आरोपी दंपत्ति की पोस्ट बेहद आपत्तिजनक थी और इसी कारण उन्हें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी. पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर हुमा परवीन और उनके पति शौकत के खिलाफ 153ए और धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया है.
असम के बाद देशभर में लागू होगा NRC?
शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि आरोपी दंपत्ति की पोस्ट आतंक को बढावा देने वाली और वहां तैनात सैनिकों का मनोबल तोड़ने वाली है. इन फेसबुक पोस्ट को देश की अखंडता और एकता के लिए चुनौती बताया गया है.
जब राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने पूछा- यह बुलबुल क्या है?
इस मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरु कर दी गई है. अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हरि ने कहा कि जांच के बाद अगर शिकायत सही पाई गई तभी चार्जशीट फाइल की जाएगी.
इस मामले में एएमयू प्रशोसन का कहना है कि वे भी मामले की जांच कर रहे हैं और जांच नतीजों के आधार पर ही आरोपी प्रोफेसर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.