(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सफलता से खुश सुपर 30 के आनंद कुमार का बड़ा एलान, बनाएंगे 'सुपर 90'
सुपर 30 के संस्थापक ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से ऐसे बच्चों की खोज करेंगे जिनके अंदर प्रतिभा है लेकिन उन्हें पढ़ाई करने का साधन नहीं मिल पाता. आनंद ने कहा कि वैसे बच्चों के लिए हम आगे काम करेंगे और बच्चों की संख्या 30 से बढ़ाकर 90 करेंगे.
नई दिल्ली: सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने एलान किया है कि अब बच्चों की संख्या 30 से बढ़ाकर 90 किया जाएगा. इस बार सुपर 30 के तीस छात्रों में से 26 ने आईआईटी एंट्रेंस में सफलता हासिल की है. इस पर आनंद कुमार ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमारे चार बच्चो का रिजल्ट नहीं हुआ इससे थोड़ा दुखी हूं और अभी से अगले साल में के लिए 90 बच्चों के लिए वृहद योजना लेकर आए हैं.
सुपर 30 के संस्थापक ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से ऐसे बच्चों की खोज करेंगे जिनके अंदर प्रतिभा है लेकिन उन्हें पढ़ाई करने का साधन नहीं मिल पाता. आनंद ने कहा कि वैसे बच्चों के लिए हम आगे काम करेंगे और बच्चों की संख्या 30 से बढ़ाकर 90 करेंगे.
अनुपम कुमार नाम के एक छात्र ने कहा कि आनंद सर ने जिस तरह से पढ़ाया, मुफ्त में पढ़ाई, खाना और रहने का भी इंतजाम किया, इसी की बदौलत हम जेईई एडवांस में सफल हुए. उन्होंने मैथ बहुत ही अच्छा तरह से पढ़ाया. यहां पर बहुत अच्छा पढ़ाई का माहौल मिला. यहां एडवांस की पढ़ाई का बहुत अच्छा ध्यान रखा गया. मैं बहुत खुश हूं कि अच्छा प्लेटफॉर्म मिला.
वहीं एक दूसरे छात्र यश कुमार ने कहा, ''मैं दिल्ली में रहता हूं. मेरे मामा बोले कि यहां आनंद सर का सुपर 30 चलता है. मैंने टेस्ट दिया तो पास हुआ और यहीं रह कर आईआईटी की तैयारी की. मेरे पिता इलेक्ट्रॉनिक दुकान में एक सेल्समेन हैं. यहां आया तो मुझे पढ़ाई के सभी साधन और खाने की सुविधा भी मिली.''