नई दिल्ली: जेडीयू के सीनियर नेता ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ललन सिंह सजी हुई जीप पर बैठे हुए हैं और बड़ी ही तेजी से एक वर्दी वाला उनका पांव छूता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने भी जारी करते हुए नीतीश कुमार की पुलिस और सरकार पर हमला बोला है.
विधायक अनंत सिंह ने मोकामा के इंस्पेक्टर राजेश रंजन और बाढ़ की एएसपी लिपी सिंह को इलाके से हटाने की मांग की है. एएसपी लिपी सिंह जेडीयू के महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की बड़ी बेटी हैं. जिस बाढ़ में वो तैनात हैं वो मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में ही पड़ता है. अनंत सिंह का आरोप है कि लिपि सिंह अपने पिता के कहने पर ललन सिंह की मदद कर रही हैं.
बता दें कि इस बार एनडीए में जो सीट बंटवारा हुआ है उसके तहत मुंगेर सीट जेडीयू के खाते में गई है. जहां से नीतीश के करीबी ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ये सीट एलजेपी ने जीती थी और यहां से वीणा देवी सांसद हैं. मुंगेर सीट के बदले जेडीयू ने एलजेपी को नवादा सीट दी है. मुंगेर सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे. बता दें कि इस सीट से अनंत सिंह भी चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस की तरफ से उन्हें ये सीट मिलेगी. फिलहाल अभी कुछ साफ नहीं है.
यह भी देखें