पटना: बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल में हैं. आज उनकी पत्नी नीलम देवी ने दावा किया कि पैतृक आवास से जो एके-47 बरामद हुआ है उससे अनंत सिंह को साल 2004 में गोली लगी थी. अब सवाल उठता है कि नीलम देवी को कैसे पता कि ये वही एके-47 है, जबकि पुलिस ने बरामद हुए एके-47 के बारे में पूरी जानकारी दी ही नहीं है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने पटना स्थित सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बातें कहीं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीलम देवी रोने लगीं. उन्होंने अनंत सिंह को फंसाये जाने की बात कही और इसके लिए ललन सिंह पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से वे साजिश के तहत अनंत सिंह को फंसा रहे हैं. इस साजिश में आरसीपी सिंह, नीरज सिंह, विवेका पहलवान और लिपि सिंह भी मिली हुई हैं. नीलम देवी ने आरोप लगाया कि ललन सिंह ने विवेका पहलवान के साथ मिलकर उनके घर में एके-47 रखवाया. उन्होंने कहा कि पिछले 14 सालों से उनका परिवार नदवा गांव नहीं गया.
राज्य सरकार पर नहीं है भरोसा- नीलम देवी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीलम देवी कहा कि उन्हें राज्य सरकार पर जरा भी भरोसा नहीं है. उन्हें डर है कि कहीं अनंत सिंह को जेल में ही न मरवा दें. इसलिए उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की. उन्होंने दावा किया कि साल 2004 में विवेका पहलवान ने एके-47 से अनंत सिंह पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही समय मांग कर वे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलेंगी.
लिपि सिंह पर लगाया आरोप
नीलम देवी ने बताया कि नदवा गांव में एके-47 मिलने के बाद अगली रात उनके सरकारी आवास पर लिपि सिंह ने छापेमारी की थी. तब आवास पर लगे सीसीटीव के कैमरे को तोड़ दिया गया था. वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट किया गया था. नीलम देवी ने यह भी कहा कि अनंत सिंह के नहीं मिलने पर लिपि सिंह ने उन्हें प्रताड़ित किया था. उन्होंने कहा कि वे उस समय बीमार थी लेकिन लिपि सिंह ने बिस्तर से उठाकर तीन घंटे तक खड़ा रखा. इसको लेकर उन्होंने लिपि सिंह को लेकर राज्य महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है.