शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की पूरन खेड़ी टोल प्लाजा पर पहचान पत्र मांगे जाने से नाराज बीजेपी सांसद और प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर टोल कर्मचारियों से कथित तौर पर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, इस मामले में शनिवार सुबह तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
सांसद से परिचय पत्र मांगने पर की मारपीट
प्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौहान शुक्रवार को शिवपुरी में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होकर शाम पांच बजे गुना की ओर रवाना हुए थे. टोल प्लाजा के प्रबंधक महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सांसद की कार बताये जाने पर कर्मियों ने कार चालक से सांसद का परिचय पत्र मांगा. इसी बात को लेकर सुरक्षा कर्मी और चौहान गाड़ी से बाहर निकल आए तथा उन्होंने टोल पर तैनात सुरक्षा कर्मी अजेंद्र सिंह के साथ कथित तौर पर मारपीट करना शुरू कर दिया. इन लोगों ने टोल के ऑडिटर शुभम दीक्षित के साथ भी मारपीट की.
किसी भी पक्ष ने पुलिस से नहीं की शिकायत
तोमर ने कहा कि सांसद चौहान ने टोलकर्मी से कथित रूप से अभ्रदता की और थप्पड़ मार दिये. सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने टोलकर्मियों के दो वॉकी टॉकी भी तोड़ डाले. इस पूरे घटनाक्रम में देर रात तक टोल प्रबंधन ने किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस थाने में नहीं की. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सांसदों और विधायकों को टोल देने से छूट होती है.
उधर, सांसद चौहान से इस घटना पर प्रतिक्रिया के लिये कई प्रयासों के बाद भी फोन पर संपर्क नहीं हो सका. टोल प्रबंधन का कहना है कि आज सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के सम्मुख प्रस्तुत कर घटना की शिकायत की जाएगी. हालांकि शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगनकर ने कहा कि इस मामले में फिलहाल पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है.
पूरी खबर: पांच राज्यों का चुनावी बिगुल बजा, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे
ओपिनियन पोल LIVE: मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस