एक्सप्लोरर
Advertisement
यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण घोटाला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इस सिलसिले में पूर्व आईएएस पीसी गुप्ता की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है.
नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इस सिलसिले में पूर्व आईएएस पीसी गुप्ता की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में कासना पुलिस ने दत्ता इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक रमेश बंसल को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान घोटाले में बंसल की कथित संलिप्तता सामने आयी थी. पाल ने बताया कि इससे पूर्व यमुना विकास प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जेल में हैं.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. इसमें कुछ और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है. जल्दी ही उनके नाम पता कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion