उन्नाव: उन्नाव में जहां चर्चित एमएलए गैंगरेप कांड अभी सुर्खियों में है. वहीं शहर के सफीपुर कोतवाली के बह्मना गांव में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग लड़की के साथ एक शख्स ना केवल पिछले दो साल से रेप कर रहा था बल्कि उसका एमएमएस बनाकर उसको ब्लैकमेल भी कर रहा था.

आरोपी ने दी थी एमएमएस वायरल करने की धमकी

आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके एमएमएस को वायरल करने की धमकी दे रखी थी. लेकिन मामला मीडिया आने पर उन्नाव पुलिस के हाथ पांव फूल गए.  मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन पीड़ित की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.

क्राइम कैपिटल बनती जा रही है दिल्ली, दो दिनों में तीन वारदातों से दहला शहर

तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप

आपको बता दें की सफीपुर थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाली किशोरी ने गांव के 3 युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया और गैंगरेप का वीडियो भी बनाया गया. पीड़िता का आरोप है कि उसका MMS बनाकर 2 साल तक उसका शोषण किया गया. इसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया गया.

पीड़िता ने एक महिला पर भी लगाए हैं आरोप

पीड़िता ने एक महिला पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर सफीपुर पुलिस ने एक महिला सहित तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, पास्को एक्ट, दलित उत्पीड़न, आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुंहबोले मामा ने 5 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, फिर कर दी उसकी हत्या

दर्ज कराए जा रहे हैं पीड़िता के  बयान 

वहीँ उन्नाव पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी आवेश अली को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी हरीश कुमार ने बताया की पीड़िता के 164 के बयान दर्ज करवाये जा रहे हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.