गाजियाबाद: योगी सरकार के महिला सुरक्षा के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां मनचलों के डर से बहनों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वह पढ़ाई भी नहीं कर पा रही हैं. मामला छेड़छाड़ का है, आते-जाते दो लड़के इनको छेड़ते हैं. आरोप है कि बीती शाम एक छात्रा को एक घर के अंदर खींच लिया गया और छेड़छाड़ की गई. यही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की गई.
गाजियाबाद में दो बहनों का स्कूल और कॉलेज जाना मुश्किल हो गया है. वह घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन का है. आरोप है कि बीती शाम इनमें से एक बहन जो स्कूली छात्रा है, वो अपने घर जा रही थी, तो दबंग मनचलों की मां ने छात्रा को अपने घर के अंदर खींच लिया. वहां पर पहले से उस महिला के बेटे मौजूद थे. दोनों लड़कों को कहा गया कि छात्रा को सबक सिखाया जाए. बाकी सब पैसे देकर संभल जाएगा.
मतलब साफ है कि कानून का भी दबंगों में खौफ नहीं रह गया है. इसके बाद छात्रा चिल्लाई, तो उसकी बहन मौके पर आ गई. उसने घर के अंदर जाकर अपनी बहन को बचाने की कोशिश की. आरोप है कि इसके बाद दोनों छात्राओं के साथ मारपीट की गई. दोनों छात्राओं को चोटें लगी हैं. दोनों को अस्पताल लाया गया जहां पर उनका मेडिकल कराया गया है.
छात्राओं का कहना है कि दबंग मनचलों की वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दोनों बहनों में से एक स्कूल में पढ़ती है, और दूसरी कॉलेज में पढ़ती है. आरोप है कि इससे पहले भी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी. मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. इसके बाद से ही दोनों लड़कों का परिवार छात्राओं से रंजिश मानता है. लड़कों की मां भी इस विवाद में अपने बेटों का साथ देती है.
बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साहिबाबाद थानाध्यक्ष दिनेश यादव का कहना है कि तहरीर आई है और उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
वारदात से साफ है कि एनसीआर में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. दबंग और मनचलों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. तमाम सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी लड़कियों के साथ घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.