गोपालगंज: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) एक बार फिर विवादों में आ गया है. गोपालगंज के एसएस बालिका इंटर स्कूल से 10वीं परीक्षा की 42 हजार से अधिक आंसर शीट की कॉपी गायब हो गयी है. इसका पता तब चला जब छात्रों ने अपने कॉपी की दोबारा जांच की मांग की थी. स्कूल नगर थाना चौक के समीप हजियापुर रोड स्थित एसएस बालिका इंटर स्कूल के प्रिंसिपल ने आंसर शीट गायब होने के संबंध में आदेशपाल और नाइट गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है.


प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाना में आवेदन देकर इस मामले की जांच करने और अपने जान को खतरा का भी आशंका जताया है. शिकायत के मुताबिक, को-ऑर्डिनेटर की देख रेख में आंसर शीट की जांच के बाद सभी कॉपियों को स्ट्रॉग रूम में 5 अप्रैल 2018 को रख दिया गया था. ईद के दिन बीएसईबी ने स्कूल से आंसर शीट की मांग की. खोजने पर आंसर शीट का 213 बैग गायब दिखा. बोर्ड ने विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गणित और अंग्रेजी के दो-दो आंसर शीट की मांग की थी.


नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच जारी है. वहीं इस मामले में मंगलवार की सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसएस बालिका इंटर स्कूल पहुंचकर जांच की.


बिहार की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें