लखनऊ: इसी महीने उन्नाव में एक महिला से चार लड़कों की छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद यूपी पुलिस की बड़ी फ़ज़ीहत हुई थी. अब एक बार फिर से एंटी रोमियो स्क्वॉड को मज़बूत करने की तैयारी है. इस बार गांव और क़स्बों में भी मनचलों पर एक्शन होगा. एंटी रोमियो स्क्वॉड को कैमरों से लैस करने का भी फ़ैसला हुआ है. राज्य के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस अफ़सरों के लिए 17 सूत्री निर्देश जारी किए हैं. यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही छेड़खानी रोकने के लिए कई बड़े फ़ैसले हुए थे. लेकिन कुछ समय बाद सब टांय टांय फिस्स हो गया था. कहीं इस बार भी ऐसा ही तो नहीं होनेवाला है?


स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, बाज़ार, पार्क, बस स्टैंड और स्टेशनों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. यहां एंटी रोमियो स्क्वॉड के पुलिस वाले सादे कपड़ों में तैनात किए जायेंगे. इस बार इन्हें शरीर पर लगाने वाले कैमरे भी दिए जायेंगे. मनचलों ने अगर पुलिसवालों से बदसलूकी की तो उनकी करतूत कैमरे में क़ैद हो जायेंगी. एंटी रोमियो के हर स्क्वॉड में महिला पुलिस कर्मियों को भी रखा जायेगा. इस बार ग्रामीण इलाक़ों के गर्ल्स स्कूलों और कॉलेजों के आसपास भी एंटी रोमियो दस्ता सादे ड्रेस में मनचलों की खबर लेगा.


सभी स्कूल और कॉलेज में अब एक शिकायत पेटी रखना ज़रूरी कर दिया गया है. कोई भी लड़की या महिला किसी भी तरह की छेड़खानी की शिकायत लिख कर पेटी में रख सकती है. हर पुलिस थाने में अलग से रजिस्टर रखा जायेगा. जिसमें महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध का ब्यौरा रहेगा. हर हफ़्ते ऐसे मामलों पर बैठक होगी. केस की जांच कहां तक पहुंची, क्या कार्रवाई हुई? ये सब बताना पड़ेगा.


कई बार ऐसा भी होता है कि लड़के अपने दोस्तों के उकसाने पर छेड़खानी करते हैं. या फिर किसी लड़की का पीछा करने लगते हैं. ऐसे मामलों में ज़रूरत पड़ने पर उनकी काउन्सलिंग भी की जायेगी. एंटी रोमियो दस्ते को मनचलों की फ़ोटो खींच कर एल्बम बनाने को भी कहा गया है.