कानपुर: कानपुर पहुंचे अनुपम खेर ने कहा कि एक इंसान के और सरकार के पीछे इतने सारे लोग है. विपक्ष को इस बात से डर लगना चाहिए. वो भी कुछ ऐसा करें कि उनके पीछे भी करोड़ों लोग जुड़ें. धारा 370 हटाना ही जम्मू कश्मीर के सभी मुद्दों को ठीक कर सकता है. उन्होंने कहा कि मैं 35 साल बाद कानपुर आया हूँ. यहां के ठग्गू के लड्डू और बदनाम कुल्फी मुझे बहुत पसंद है. अब कानपुर पहले से बेहतर हो गया है.
बीते रविवार फिल्म एक्टर अनुपम खेर एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने करने के लिए आए थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी ने वंशवाद के लिए वोट नहीं दिया है लोगों ने इसलिए वोट दिया है क्योंकि मोदी जुड़े हैं प्रजा के साथ, जनता के साथ. लोगों ने उन्हें जमकर सराहा है, हमने जो प्रजातंत्र का त्योहार मनाया है इसका सेलिब्रेशन ये होगा कि अब हम भी सरकार का साथ दें इस देश को आगे बढ़ाने में. नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि सरकार को बढ़ाने में उसका साथ दें.
जब अनुपम खेर से पूछा गया कि आमिर खान और नसीरुद्दीन शाह को डर लगता था तो इसका जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए उचित नही होगा कि मैं इंड्रस्ट्री के लिए कुछ बोलूं. लेकिन हम सभी के पास मौलिक अधिकार है डेमोक्रेसी है सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. इसमें सबसे बड़ी बात ये होती है कि जनता ने क्या फैसला किया है. यदि लोग खुलकर बोलते है कि हमें डर लग रहा है तो इसका मतलब डर नहीं लग रहा है. जो डरे होते है वो दुबक कर, टेबल के नीचे कहीं कमरे में बात करते है. वे टेलीविजन पर आ कर यदि बोले कि हमें डर लगा रहा है, मैं किसी एक बात नहीं कर रहा हूँ कोई भी बोले तो वो डर नहीं है. अब सभी डर निकल जाने चाहिए क्योंकि 352 बहुत बड़ी संख्या होती है.
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी सांसद है, परिवार में एक सदस्य राजनीति में है यही काफी है. मैंने राजनीति जाने की जरूरत महसूस नहीं की है, जब मैं राजनीति में आऊंगा तो सबसे पहले मीडिया के दोस्तों से शेयर करूँगा. वर्तमान सरकार इतना बड़ा बहुमत लेकर आई है तो कुछ दिनों के लिए हमें शांत हो जाना चाहिए. पूरा देश नरेंद्र मोदी के पक्ष में है इसी वजह से इतना बड़ा जनादेश आया है. बहुमत को देखते हुए पत्रकारों को और विपक्ष के लोगों चार साल तक शांत हो जाना चाहिए. इस सरकार को काम कर के देना चाहिए. सभी ने पांच साल बहुत नुख्ता चीनी की है ऐसा हुआ वैसा हुआ बहुत आरोप लगाए.