इलाहाबाद: मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की माँ कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल ने यूपी विधानसभा चुनाव किसी पार्टी से समझौते के बिना अकेले ही लड़ने का फैसला किया है. कृष्णा पटेल की अगुवाई वाला अपना दल यूपी में तकरीबन डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगा.



रोहनिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कृष्णा पटेल


कृष्णा पटेल खुद पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी के तहत आने वाली रोहनिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी उम्मीदवारों का एलान 26 और 27 जनवरी को लखनऊ से किया जाएगा. माँ कृष्णा पटेल का गुट बेटी अनुप्रिया की पार्टी के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारेगा.


बेटी और दूसरी पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला


यूपी के सियासी संग्राम में बाप-बेटे के बीच छिड़ी अहम की लड़ाई अब ख़त्म हो चुकी है, लेकिन मां-बेटी में छिड़ी जंग थमने के बजाय अब और भी बढ़ चुकी है. मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की माँ कृष्णा पटेल वाले अपना दल गुट ने किसी पार्टी से समझौता किये बिना बेटी और दूसरी पार्टियों के खिलाफ अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.



डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगा कृष्णा पटेल गुट


पार्टी ने यह तय कर लिया है कि उनका गुट यूपी विधानसभा चुनाव में किसी से भी समझौता नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी.


कृष्णा पटेल गुट डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इनमे वह सभी सीटें शामिल होंगी, जिन पर बेटी अनुप्रिया पटेल भी अपने उम्मीदवार उतारेंगी.


अनुप्रिया के गुट से कोई समझौता नहीं


कृष्णा पटेल गुट की उपाध्यक्ष और अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल का कहना है कि चुनाव के बाद उनकी पार्टी ज़रुरत के मुताबिक़ किसी पार्टी को समर्थन कर सकती है. पल्लवी पटेल के मुताबिक़ इस चुनाव में उनका बहन अनुप्रिया के गुट से कोई समझौता नहीं होगा और दोनों अलग-अलग ही चुनाव लड़ेंगे.