नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रह रहे लोगों को एक्वा लाइन मेट्रो का तोहफा देंगे. योगी आदित्यनाथ आज नोएडा में इस लाइन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. योगी की सुरक्षा को देखते हुए डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इस लाइन के जरिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा आपस में जुड़ जाएगी.


कितने स्टेशन हैं एक्वा लाइन मेट्रो में


एक्वा लाइन में कुल 21 स्टेशन हैं. जिनमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में हैं. ये मेट्रो स्टेशन होंगे सेक्टर-50, 51, 76, 101, 81, NSEZ, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, ग्रेटर नॉएडा नॉलेज पार्क 2, परी चौक, अल्फा 1, डेल्टा 1, GNIDA ऑफिस और डिपो मेट्रो स्टेशन. इस मेट्रो लाइन की लंबाई 29.7 किलोमीटर बताई जा रही है.


योगी लखनऊ के लॉ माटीर्नियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर के जरिए नोएडा सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे. जिसके बाद सेक्टर-137 पहुंचकर एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यमुना ब्रिज समेत ग्रेटर नोएडा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.


योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम


एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए जनपद के पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त पांच कंपनी पीएसी व पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे. इनमें 5 एएसपी, 15 सीओ, तीन दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और 450 सिपाही हैं. वहीं 220 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती 25 जनवरी की सुबह से ही कर दी गई है.


दिल्ली में कब शुरू हुआ था मेट्रो


डीएमआरसी ने अपना पहला कॉरिडोर दिल्ली के शाहदरा और तीस हजारी के बीच 25 दिसम्बर, 2002 को शुरू किया था. इसके बाद 65 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन्स के निर्माण का पहला चरण 2005 में उसके निर्धारित समय से दो साल नौ महीने पहले पूरा कर लिया गया था.


दूसरे चरण में डीएमआरसी 125 किलोमीटर के अन्य मेट्रो कॉरीडोर्स का निर्माण केवल साढ़े चार साल में पूरा कर चुकी है. डीएमआरसी के पास आज चार, छह और आठ कोच की 280 ट्रेन का सेट है.


आखिरकार रंग लाई रिमझिम की मेहनत, सीएम योगी को भेंट की पिता की बनाई खड़ांऊ


प्रयागराज से देखिए, 2019 चुनाव को लेकर क्या सोचती है वहां की जनता