हथियारबंद बदमाशों ने रोकी गाजियाबाद बीजेपी अध्यक्ष की कार, अप्रिय घटना होते-होते बची
दरअसल महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी रात्रि प्रवास के लिए गाजियाबाद के थाना मुरादनगर से पाइपलाइन रोड पर होते हुए बिंद गांव जा रहे थे. रोड पर बनी पाइपलाइन चौकी के पास स्पीड ब्रेकर पर जब उनकी कार धीमी हुई तो अचानक ही तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया.यह वारदात पुलिस चौकी के महज 10 कदमों की दूरी पर हुई.
गाजियाबाद: गाजियाबाद के भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष को हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया. दरअसल महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी रात्रि प्रवास के लिए गाजियाबाद के थाना मुरादनगर से पाइपलाइन रोड पर होते हुए बिंद गांव जा रहे थे. रोड पर बनी पाइपलाइन चौकी के पास स्पीड ब्रेकर पर जब उनकी कार धीमी हुई तो अचानक ही तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया.यह वारदात पुलिस चौकी के महज 10 कदमों की दूरी पर हुई.
कार में बैठा हुआ था पुलिस का गनर
हालांकि सत्ताधारी पार्टी के महानगर अध्यक्ष होने के कारण कार में पुलिस का गनर बैठा हुआ था जिसके चलते कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई और सरकारी गनर को देखकर बदमाश नौ दो ग्यारह हो गए. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि सत्ताधारी पार्टी के महानगर अध्यक्ष की कार को बदमाशों द्वारा घेरना और यह वारदात पुलिस चौकी से महज 10 पदों पर होना गाजियाबाद पुलिस की चौकसी की पोल खोलती है.
गाजियाबाद पुलिस पर सवालिया निशान
बीजेपी महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने बताया कि जब यह वारदात हुई तो उसके बाद वह दोबारा वहां चौकी पर पहुंचे और तफ्तीश की तो पता चला कि सीसीटीवी नहीं है अगर होता तो यह वारदात उसमें कैद हो जाती. इस वारदात में गाजियाबाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं क्या पुलिस चौकी से 10 कदमों की दूरी पर भी कोई आदमी सुरक्षित नहीं है.
हिरासत में लिए गए हैं कुछ संदिग्ध
अगर यह गाड़ी सत्ताधारी पार्टी के महानगर अध्यक्ष की ना होकर किसी आम आदमी की होती और उसमें महिला होती और उसमें सरकारी गनर नहीं होता तो क्या होता.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जब जानकारी मिली कि बीजेपी के महानगर अध्यक्ष के साथ ऐसी वारदात हुई है पुलिस ने तुरंत धरपकड़ और कॉम्बिंग भी शुरू कर दी. खबर है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनकी पहचान कराई जा रही है.