बिहार: महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 20 लोगों को जेल, आरजेडी विधायक को भी सात साल की सजा
बिहार में भोजपुर जिले की एक अदालत ने गत अगस्त महीने में बिहिया में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र घुमाने, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को सात-सात साल की सजा सुनाई.
आरा: बिहार में भोजपुर जिले की एक अदालत ने बीते अगस्त महीने में बिहिया में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र घुमाने, आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को सात-सात साल की सजा सुनाई. जबकि अन्य 15 को दो-दो साल के कारावास की सजा सुनायी. इसमें आरजेडी विधायक किशोरी यादव भी शामिल है जिनको 7 साल की सजा सुनाई गई है.
Arrah, Bihar: 5 people including RJD leader Kishori Yadav sentenced to 7 years imprisonment, 14 others sentenced to 2 years imprisonment by a local court today for beating up a woman and parading her naked, in August this year
— ANI (@ANI) November 30, 2018
भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित स्थानीय व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एससी—एसटी के विशेष न्यायाधीश आरसी द्विवेदी ने शुक्रवार को इस मामले में किशोरी यादव सहित पांच लोगों को सात-सात साल के कारावास की सजा और अर्थदंड की सजा सुनायी.
क्या है मामला बता दें कि बीते अगस्त महीने में भोजपुर जिले में एक युवक का शव बरामद होने पर महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट किए जाने के साथ उसे निर्वस्त्र कर बिहिया बाजार में घुमाया गया था. साथ ही दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी.