आपने ये कला अभी तक कहीं नहीं देखी होगी, जानिए क्या है इसमें खास
मुंबई में के बीकेसी में लगे हुनर हाट फेयर में कई अदभुद कलाएं देखने को मिली. यहां एक कलाकार ने असली नोटों से बना खास नंबर वाला फ्रेम तैयार किया जो फेयर में आकर्षण का केंद्र बना रहा.
![आपने ये कला अभी तक कहीं नहीं देखी होगी, जानिए क्या है इसमें खास Artist created frame with real notes in Mumbai आपने ये कला अभी तक कहीं नहीं देखी होगी, जानिए क्या है इसमें खास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/26140109/currency.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: हम अक्सर अलग-अलग तरह से बने फ्रेम या फोटो फ्रेम देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि असली नोटों से भी कोई कलाकार एक फ्रेम तैयार कर सकता है. ऐसा फ्रेम जो आपकी या आपके किसी चाहने वाली की जिंदगी से जुड़ा हो, जिसमें कैद हर नोट चाहे वो पांच रुपये का हो या पांच सौ का वो आपकी जिंदगी से जुड़ी हो.
प्रदेश की राजधानी मुंबई में के बीकेसी में लगे हुनर हाट फेयर में एक बढ़कर एक कला देखने को मिली. इन्हीं कलाओं के बीच एक कलाकार ने ऐसी नोटों और नोटों के नंबर से बना फ्रेम देखने को मिला. मुंबई के रहने वाले अजय गांधी ने ऐसे तमाम महान लोगों के जन्म और मृत्यु की तारीखों के नंबर वाली नोटों का कलेक्शन कर और उसे एक फ्रेम में सजा दिया है.
चाहे छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म मृत्यु की तारीख हो या पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की. ऐसी तमाम हस्तियों के जन्मदिन के तारीखो वाले नंबर की नोटों का कलेक्शन करके कलाकार अजय गांधी ने बड़े बड़े फ्रेम तैयार किए हैं. अजय के मुताबिक अगर कोई अपने जन्मदिन की तारीख वाले नंबर की नोटो से फ्रेम तैयार कराना चाहता तो उसका भी फ्रेम तैयार कर सकते हैं, लेकिन आर्डर को पूरा करने में कई महीने लग सकते हैं क्योंकि उसी नंबर वाली नोटो की पहले वो तलाश करते हैं फिर उसका कलेक्शन करके हैं फ्रेम तैयार करते हैं.
अजय बताते हैं कि नोट और सिक्कों का कलेक्शन करना उनका शौक था, लेकिन फिर उनको आइडिया आया कि लोगों को अगर उनके जन्म की तारीख के नंबर वाली नोटों का कलेक्शन मिल जाए तो उसे रखना वो बेहद पसंद करेंगे. अपने इसी आइडिया को उन्होंने एक कला का रूप दे दिया. पहले उन्होंने तमाम बड़ी हस्तियों के जन्म और मृत्यु का तारीखो वाले नंबर की नोटो का कलेक्शन किया.
अजय ने उनकी फोटो के साथ उसे डिजाइन किया और फिर उसी नंबर की 1 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक के एक ही नंबर वाली नोटों का कलेक्शन किया और फ्रेम तैयार किए. अजय के मुताबिक आज उनका ये शौक एक व्यवसाय बन गया है और तमाम लोग उनके पास आते हैं और उनके मनमुताबिक तारीखों के नंबर वाली नोटो का कलेक्शन तय कीमत के साथ ले जाते हैं.
ये भी पढ़ें
एक ऐसा कलाकार जो रंगों से नहीं बल्कि बिजली के बेकार तारों से बनाता है तस्वीरें केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान रांची में चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन ऑफिसर एवं अन्य पदों भर्ती![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)