जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना एक बच्चे से कर दी. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से ज्यादा नासमझ राजनेता 1947 से लेकर अब तक कोई नहीं हुआ. राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए जेटली ने कहा कि केजी क्लास के बच्चे को भी समझ आ जाता है, लेकिन राहुल नहीं समझ रहे हैं. जेटली ने कहा, "मैं पहले भी कह चुका हूं. इंटरव्यू दे चुका हूं. कांग्रेस अध्यक्ष तीन महीने से दिनभर में 6 बार झूठ बोल रहे हैं."


राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए जेटली ने एक कहानी सुनाई,- "एक बहुत नालायक बच्चा था और जिद्दी भी था. घर आया तो मां ने पूछा क्या हुआ तो बोला, पूरी क्लास ने 2+2=4 कहा, पर मैंने कहा 5.  तो मां ने कहा कि बेटा ये गलत है,  हार जाएगा. इस पर बच्चे ने कहा कि हारूंगा तब, जब मानूंगा."


वित्त मंत्री चुनावी रैली को ये बताने में जुटे रहे कि मोदी ने राफेल का सौदा सही किया है और काफी कम कीमत में किया है. राफेल के बचाव में जेटली ने एक के बाद एक राहुल गांधी पर कई हमले किए. राहुल गांधी की भाषण शैली पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी गलतफहमी है कि मैं इतना अच्छा वक्ता हूं कि मोदी मेरे सामने खड़े नहीं हो सकते. गांधी परिवार से अलग किसी को कुछ बनने नहीं दिया. केवल दो ही अलग बने. एक, नरसिम्हा राव, जिनका शव पार्टी कार्यालय में नहीं रखने दिया गया. दूसरे. केसरी जी, जिनकी धोती खोलकर उठा के बाहर करवा दिया. मोदी जी ने पूछा तो कहते हैं कि परिवार से बाहर के गांधीजी थे."


चुनाव से पहले कांग्रेस की गठबंधन कोशिशों पर भी वित्त मंत्री ने हमला किया. कांग्रेस के गठबंधन को नाकाम प्रयोग करार देते हुए कहा, "वो अंतर विरोधियों को साथ ला रहे हैं. चंद्रबाबू नायडू जो हमारे साथ थे वो उनके साथ चले गए. ये एक नाकाम प्रयोग है. इन्होंने संस्कार शब्द को अपशब्द बना दिया है."