एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चुनाव नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को बताया साथ-साथ
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोन पर आपस में बात की. दोनों ने चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा की.
नई दिल्ली: विपक्षी दलों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुये आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘एक दूसरे के साथ साथ’ बताया है. केजरीवाल और यादव ने 23 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद की रणनीति पर विचार विमर्श किया. आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल और यादव ने टेलीफोन पर बात कर आगे की रणनीति पर चर्चा की.
सिंह ने लखनऊ में यादव से मुलाकात के बाद बताया कि केजरीवाल ने सपा प्रमुख के साथ टेलीफोन पर भविष्य की रणनीति पर चर्चा की. देर शाम यादव ने सिंह के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट कर कहा "आप के साथ." इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा "हम भी आप के साथ हैं अखिलेश जी."
लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद आप नेता संजय सिंह ने कहा, "दो दिन बाद परिणाम आने वाले हैं. आगे क्या रणनीति होनी है, उसी पर चर्चा के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की है. सांप्रदायिक ताकतों को रोकना हमारी प्राथमिकता है."
सिंह ने बताया कि सभी विपक्षी दलों की प्राथमिकता भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है. इस सिलसिले में तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू 17 मई को केजरीवाल से मिल चुके हैं. उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिये सात चरण में मतदान पूरा होने के बाद 23 मई को मतगणना होगी.
हम भी आप के साथ हैं अखिलेश जी 😊 https://t.co/1zncabl2Tl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 21, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement