चंदौली: बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के भाई ने एक विवादित बयान दिया है. चंदौली में रेप पीड़िता के घर पहुंचे राजभर के भाई अरविंद राजभर ने कहा कि आप लोग साथ दो, अगर हम सत्ता में आ गए तो बलात्कार करने वाले आरोपियों का हाथ कटवा देंगे. अरविंद राजभर यही नहीं रुके और उन्होंने पुलिस अधीक्षक चंदौली को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर रेप मामले में पुलिस ने सही से काम नहीं किया तो वे थाना फूंकने का काम खुद करेंगे.


चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 मई को नाबालिग का अपहरण कर रेप किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए बलुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर पीड़िता के गांव उसका हाल जानने पहुंचे थे. तभी भाषण देते वक्त उन्होंने विवादित बयान दिया.


वहीं अरविंद राजभर ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उनकी पुलिस अधीक्षक चंदौली से फोन पर बात हुई है. पुलिस अधीक्षक ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जल्द ही फरार आरोपी के घर की कुर्की कराने का भी आश्वासन दिया है. अरविंद राजभर ने भीड़ के सामने पुलिस अधीक्षक चंदौली को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बलुआ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई पूरी नहीं की या किसी बड़े नेता के दबाव में आकर काम किया तो सबसे पहले बलुआ थाना को फूंकने का काम वह खुद करेंगे.


वहीं उन्होंने भीड़ को यह भी कहा कि अपने लोगों के हित के लिए हम लोग अमित शाह से टकरा गए तो इन चिरकुटों की क्या औकात है. अरविंद राजभर ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर पीएम ने नया कानून बनाया है जो बहुत जल्द लागू हो जाएगा. इस कानून के तहत रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी.