एक्सप्लोरर
जब तक विवाद पैदा करने वाली शक्तियां रहेंगी, खत्म नहीं हो सकता सामाजिक संघर्ष: तुषार गांधी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक राष्ट्रीय सेमिनार में गांधी ने कहा कि जब तक सैन्य और शस्त्र उद्योग विश्व के मसलों पर हावी हैं, तब तक दुनिया में शांति नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में शांति हो जाए तो शस्त्र उद्योग ढह जाएगा.

अलीगढ़: प्रख्यात लेखक एवं महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया या देश में सामाजिक संघर्ष तब तक समाप्त नहीं हो सकता, जब तक इस तरह का विवाद पैदा करने वाली निहित स्वार्थी शक्तियां मौजूद हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक राष्ट्रीय सेमिनार में गांधी ने कहा कि जब तक सैन्य और शस्त्र उद्योग विश्व के मसलों पर हावी हैं, तब तक दुनिया में शांति नहीं हो सकती.
उन्होंने कहा कि अगर दुनिया में शांति हो जाए तो शस्त्र उद्योग ढह जाएगा. शस्त्र निर्माताओं के लालच की कीमत आम आदमी को चुकानी पड़ती है.
देश की आंतरिक शांति की चर्चा करते हुए गांधी ने कहा कि संघर्षों का फायदा राजनीतिक शक्तियों को मिलता है. उन्होंने कहा कि जब समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संघर्ष समाप्त हो जाए और लोग साझा मुद्दे पर मिलकर काम करने लगें, तभी भारत वास्तव में राष्ट्र बनेगा.
केरल के सबरीमला मंदिर विवाद पर गांधी ने कहा कि यह उन लोगों का काम है जो इस विवाद का राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं. उन्होंने युवा पीढ़ी से आंतरिक संघर्षों को दूर करने की चुनौती स्वीकारने का आह्वान किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion