एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार: 22 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM
AIMIM ने फिलहाल पहली लिस्ट जारी की है जल्द ही पार्टी दूसरी लिस्ट भी जारी करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा है कि AIMIM कुछ और पार्टियों के साथ भी बातचीत चल रही है और जल्द ही इस बारे में ऐलान किया जाएगा.
पटनाः असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अख्तरुल ईमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने बिहार में पहले चरण में 22 जिलों की 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
बिहार में चुनाव करीब है और इसलिए सूबे में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. ऐसे में AIMIM की बिहार इकाई ने यह फैसला किया है कि पार्टी पूरे बिहार में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने अपनी मर्कजे तयादत से मशवरा कर फिलहाल बिहार के 22 जिलों के 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बहुत जल्द वे दूसरी लिस्ट भी जारी करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बिहार में जो चुनाव होने जा रहा है वह अन्य पार्टियों के लिए 15 साल लालू सरकार बनाम 15 साल नीतीश सरकार का है. ये आपस में 15 साल बनाम 15 साल की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन AIMIM का मानना है कि 15 साल और 15 साल यानी 30 साल का ही नहीं बल्कि 40 साल कांग्रेस ने जो पूरे मुल्क और बिहार में हुक्मरानी की है उसका भी हिसाब किताब अवाम को देना पड़ेगा और हम इस बात को लेकर लड़ रहे हैं.
इमाम ने कहा, “बिहार की सरकार जो न्याय के साथ विकास का दावा करती है वह हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. बेरोजगारी, गरीबी और अपराध अपने चरम पर है. ऐसे वक्त में इस सरकार का दूसरी बार लौटकर आना बिहार के साथ खुदकुशी है. बिहार की जनता के साथ और उनकी किस्मत के साथ एक खिलवाड़ है. इसलिए हम पूरी ताकत के साथ बिहार की मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे हैं और हम लाइक माइंडेड पार्टियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं. ताकि एक मजबूत सरकार सामने आए. कई पार्टियों से हमारे बातचीत चल रही है और बहुत जल्द हम इसका ऐलान भी करेंगे, लेकिन इस वक्त हम जहां मजबूत स्थिति में है वहां से हमने अपनी लिस्ट जारी की है.”
जारी की की गई सीटों की लिस्ट इस प्रकार है
1. कटिहार- बलरामपुर, बरारी, कदवा
2. पूर्णिया- अमौर, बायसी
3. अररिया-जोकि
4. दरभंगा- केवटी
5. समस्तीपुर- समस्तीपुर विधानसभा
6. मधुबनी- बिस्फी, झंझारपुर
7. मुजफ्फरपुर- बोचहां (आरक्षित), साहेबगंज
8. वैशाली- महोवा
9.पश्चिम चंपारण- बेतिया, रामनगर
10. मोतिहारी- डाका, नरकटियागंज
11. सीतामढ़ी-परिहार, बाजोपट्टी
12. पटना- फुलवारी(आरक्षित)
13. सीवान- रघुनाथपुर, दरौन्ध
14. गोपालगंज- विरौली
15. बेगुसराय- साहेबपुरकमाल
16. भागलपुर- कहलगांव
17. सहरसा- सिमरीबख्तियारपुर
18. आरा- शाहपुर
19. जेहनबाद- मखदुमपुर
20. गया- इमामगंज, वजीरगंज
21. औरंगाबाद- औरंगाबाद
22. कैमूर- चैनपुर
कल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन, तेजस्वी बोले- इसे ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion