अजमेर: नरेंद्र मोदी सरकार पर सैन्य कार्रवाइयों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान 15 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन उन्होंने कभी इसकी चर्चा तक नहीं की. इसके साथ ही गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव जीत रही है और पार्टी मिशन 25 को ही लेकर चलेगी.


गहलोत ने कहा, ''देशवासी भोले-भाले हैं, समझते हैं मोदीजी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी. सर्जिकल स्ट्राइक पहले भी 15 बार हुई है. कांग्रेस के शासनकाल में 15 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई, पर कभी नहीं कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई है. ये कायदा होता भी नहीं है. पर आप (प्रधानमंत्री मोदी) बड़ी बहादुरी दिखा रहे हैं.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर नया देश बांग्लादेश बना दिया और अपनी जान दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया, लेकिन मोदी तो गांधी परिवार की बुराई करने के अलावा इसकी कभी बात तक नहीं करते.


गहलोत ने मोदी सरकार पर अपने वादों पर पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ''जिस रूप में आज देश में दो चेहरे राज कर रहे हैं...मोदी और अमित शाह. यह देश का दुर्भाग्य है. आज लोकतंत्र खतरे में है, संविधान भी खतरे में है, देश खतरे में है.'' आगामी आम चुनावों के बारे में उन्होंने कहा, ''राजस्थान में हम लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं और हम लोग मिशन 25 लेकर चलेंगे क्योंकि जनता का विश्वास हमारे साथ में हैं, इसीलिए कुशासन का अंत भी हुआ.''


एम के स्टालिन का दावा- कुछ सप्ताह के भीतर राहुल गांधी बन जाएंगे प्रधानमंत्री


यह भी देखें