नई दिल्ली: एनआरसी के मुद्दे पर आज संसद में अमित शाह के भाषण पर हंगामा तो हुआ ही लेकिन इसको लेकर कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री सदन के बाहर आपस में भिड़ गए. दरअसल अमित शाह के बयान पर राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित होने का बाद सदन से बाहर निकलते ही कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बीच नोंक झोंक हो गई.





दोनों नेताओं की एनआरसी को लेकर बहस हो गई. अश्विनी चौबे ये कहते सुने गए कि जो भारतीय बन कर रहेगा वही इस देश का नागरिक होगा. जो बांग्लादेश से आए हैं, उसे इस देश से निकाला जाएगा. वहीं प्रदीप भट्टाचार्य ये कहते सुनाई दिए कि कोई बांग्लादेश नहीं है, आप लोगों को मिसलीड कर रहे हैं. इस दौरान कई लोग संसद के परिसर में वहां जमा हो गए है.


गौरतलब है कि आज अमित शाह ने छाती ठोकर कहा कि एनआरसी कांग्रेस का फैसला था लेकिन हिम्मत नहीं था इसलिए लागू नहीं कर पाए, हममें हिम्मत है इसलिए हमने करके दिखाया. अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्षी सांसद दीर्घा में आए और जोरदार नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद राज्यसभा को दस मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. दस मिनट बाद शुरू हुई कार्यवाही के दौरान भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद सभापति वैंकेया नायडू ने कल सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा स्थगित कर दी.