मुजफ्फरपुर हत्याकांड: अश्विनी चौबे बोले- प्रशासन की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
अश्विनी चौबे ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसको लेकर सरकार ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इसपर बोलने का अधिकार नहीं है. उस समय तो एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पाता था. अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूमते थे.
पटना: मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर के हत्या की घटना से पूरा शहर दहल गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ये दुखद घटना है. प्रशासन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिहार में बढ़ती अपराध कि घटनाओं पर उन्होंने कहा कि हत्या किसी के भी शासन में हो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार सरकार कार्रवाई कर ही है. प्रशासन को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है.
अश्विनी चौबे ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसको लेकर सरकार ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इसपर बोलने का अधिकार नहीं है. उस समय तो एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पाता था. अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूमते थे.
बता दें कि रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक पर पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. उस वक्त वे अपनी गाड़ी से कहीं से आ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक किया. ओवरटेक कर पूर्व मेयर की गाड़ी के सामने ऐसे आये कि गाड़ी रुक गई. इसके बाद अपराधियों ने हथियार से ताबड़तोड़ फायर किए और समीर कुमार और उनके ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग गए.