नई दिल्ली: आज उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक रैलियों का दिन है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहां राहुल रैली को संबोधित करेंगे, वहीं अखिलेश यादव आज हापुड़ जिले में करीब 6 रैलियों को संबोधित करेंगे.


मेरठ में राहुल गांधी


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सुबह 11.45 बजे मेरठ जिले के नौचंडी ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे.


हापुड़ में अखिलेश की 6 रैलियां


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज मेरठ और हापुड़ में 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव सुबह 11:40 बजे मेरठ, दोपहर 1:20 हजे हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर,  दोपहर 2:15 बजे मेरठ के किठौर,  दोपहर 3 बजे मेरठ के हस्तिनापुर, दोपहर 3:45 मेरठ के सरधना, दोपहर 4:30 बजे मेरठ के सिवालखास में चुनावी सभाओं को संबोधत करेंगे.


गाजियाबाद में मायावती की रैली


बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. मायावती दोपहर 12 बजे गाजियाबाद में रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे संभल में रैली करेंगी.


मेरठ, मुजफ्फरनगर और कैराना में राजनाथ सिंह की रैली


केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज मेरठ, मुजफ्फरनगर और कैराना सहित चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राजनाथ सुबह 11.45 बजे कैराना,  दोपहर 1 बजे मुजफ्फरनगर के चरथावाल, दोपहर 2.10 बजे मुजफ्फरनगर के बुढाना, दोपहर 3.24 बजे मेरठ के किठोर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.


उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. अमित शाह दोपहर 12.20 बजे घनसाली, दोपहर 1.45 बजे पौड़ी, दोपहर 3.45 बजे रामनगर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह 9 फरवरी को नयी टिहरी, बागेश्वर और कर्णप्रयाग में और 12 फरवरी को गंगोत्री, चंपावत और कोटद्वार में चुनावी सभाएं करेंगे.


इलाहाबाद में सतीश मिश्र दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे


बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र आज इलाहाबाद में दो जनसभाएं को संबोधित करेंगे. सतीश मिश्र दोपहर 2 बजे और शाम 5 बजे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.