Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 75% वोटिंग, मिजोरम में भी 75% मतदान दर्ज
मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान पूर्ण हो गया है. दोनों राज्यों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने का दावा किया गया है.
![Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 75% वोटिंग, मिजोरम में भी 75% मतदान दर्ज assembly election 2018: 75% of the votes cast in Madhya Pradesh, 75 percent voting recorded in Mizoram Assembly Election 2018: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 75% वोटिंग, मिजोरम में भी 75% मतदान दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/28195033/46863411_1767270916716424_5969661884654157824_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश और मिजोरम की विधानसभा सीटों के लिये हो रहा मतदान पूरा हो गया है. मतदान पूरा होने तक जहां मध्य प्रदेश में 75 फीसदी मतदाताओं वोटिंग की. जो की पिछली बार प्रदेश में 72.13 फीसदी से लगभग 3 फीसदी ज्यादा है. वहीं उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में भी 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मध्य प्रदेश में मतदान के दौरान तीन चुनाव कर्मचारियों की ड्यूटी के वक्त हार्ट अटैक के कारण मौत भी हो गयी.
मध्य प्रदेश में कुछ जगहों से मतदान के दौरान ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी मिली. बता दें कि आज मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया.
मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं मिजोरम में कांग्रेस, एमएनएफ और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राज्य में 7,70,395 मतदाता हैं जिनमें 3,94,897 महिला मतदाता भी शामिल हैं. चुनावी मुकाबले में 209 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें से 15 महिलाएं हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने बताया कि मतदान के दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं मिली है. मतदान शांतिपूर्ण रहा है. वहीं मिजोरम से भी किसी तरह की कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है. इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.
राजस्थान: कांग्रेस कल जारी करेगी घोषणापत्र, राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं किसान कर्ज माफी का वादा
यह भी देखें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)