सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन: 'योगी का सुझाव कांग्रेस का नाम बीजेपी कर दिया जाये'
पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव से जुड़े नतीजे आने के बाद से लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यहां पर देखिये ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट.
नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से जुड़े रुझान आने के बाद बीजेपी के खेमे में मायूसी छाती हुई नजर आ रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए इन विधानसभा चुनाव ने कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम किया है, तो वहीं बीजेपी को इन परिणामों से बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने अपने हिस्से के तीन राज्य तो लगभग गवां ही दिये साथ ही उसे मिजोरम और तेलंगाना में भी कोई सफलता नहीं मिली है. इन चुनाव परिणाम के रुझानों के बाद लोगों ने ट्विटर पर बीजेपी, कांग्रेस, मोदी और राहुल गांधी को तरह-तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हम आपको ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट बताते हैं.
फेमस कार्टूनिस्ट मंजुल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें शिवराज सिंह और कमलनाथ सत्ता पाने के लिये दौड़ लगा रहे हैं. शिवराज सिंह राज्यपाल को फोन कर रहे हैं वहीं कमलनाथ रिसोर्ट बुक कर रहे हैं.
#Results2018 #AssemblyElections2018 #MadhyaPradeshElections2018 My #cartoon for @Firstpost Live Coverage: https://t.co/fHPvScEnHO pic.twitter.com/sgorximMXO
— MANJUL (@MANJULtoons) December 11, 2018
संदीप यादव नाम के एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी योगी से पूछते हैं अब क्या करें तब योगी कहते हैं कांग्रेस का नाम बीजेपी रख देते हैं.
#Results2018 #AssemblyElections2018 Hilarious!! pic.twitter.com/CuyJJVcpPd
— Sandeep Yadav (@loversandy99) December 11, 2018
हरि प्रभाकरन नाम के ट्विटर यूजर ने मोदी और राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,आज का सबक, किसी को भी कम मत समझो
सौरव सहाना नाम के यूजर ने कभी खुशी कभी गम का एक गाना शेयर करते हुए राहुल गांधी को शाहरुख खान और सोनिया गांधी को जया बच्चन बताया.Today's lesson, don't underestimate anyone. Well done @RahulGandhi 💐 #Results2018#ElectionResults2018 pic.twitter.com/cvzdRgm7qt
— Hari Prabhakaran (@Hariindic) December 11, 2018
#Results2018 Sonia Gandhi's reaction towards Rahul Gandhi right now pic.twitter.com/vH3tpw4GVC
— Sourav Sahana/ সৌরভ সাহানা (@Souravert) December 11, 2018
सर जडेजा नाम के एक यूजर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, बीजेपी के प्रवक्ता कांग्रेस के प्रवक्ता से परेशान हो चुके हैं.
Meanwhile Sambit Patra facing Congress spokespersons???? #Results2018 pic.twitter.com/zBae6r0hDp
— Sir Jadeja (@SirJadeja) December 11, 2018
कुणाल पुरोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चाय के स्टाल पर बैठकर, बीजेपी मतदाताओं का एक समूह 2019 चुनाव के लिए भविष्यवाणी करते हुए कह रहा है अब तो राम मंदिर भी बनेगा, और हिंदू-मुस्लिम भी होगा.
At a tea stall in Western UP, a group of BJP voters predict 2019: Ab toh Ram Mandir bhi banega, aur Hindu-Muslim bhi hoga. #Results2018 pic.twitter.com/vGrVzRXEU9
— Kunal Purohit (@kunalpurohit) December 11, 2018