नई दिल्ली: पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से जुड़े रुझान आने के बाद बीजेपी के खेमे में मायूसी छाती हुई नजर आ रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए इन विधानसभा चुनाव ने कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम किया है, तो वहीं बीजेपी को इन परिणामों से बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने अपने हिस्से के तीन राज्य तो लगभग गवां ही दिये साथ ही उसे मिजोरम और तेलंगाना में भी कोई सफलता नहीं मिली है. इन चुनाव परिणाम के रुझानों के बाद लोगों ने ट्विटर पर बीजेपी, कांग्रेस, मोदी और राहुल गांधी को तरह-तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. हम आपको ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट बताते हैं.


फेमस कार्टूनिस्ट मंजुल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें शिवराज सिंह और कमलनाथ सत्ता पाने के लिये दौड़ लगा रहे हैं. शिवराज सिंह राज्यपाल को फोन कर रहे हैं वहीं कमलनाथ रिसोर्ट बुक कर रहे हैं.





संदीप यादव नाम के एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया जिसमें पीएम मोदी योगी से पूछते हैं अब क्या करें तब योगी कहते हैं कांग्रेस का नाम बीजेपी रख देते हैं.





हरि प्रभाकरन नाम के ट्विटर यूजर ने मोदी और राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,आज का सबक, किसी को भी कम मत समझो





सौरव सहाना नाम के यूजर ने कभी खुशी कभी गम का एक गाना शेयर करते हुए राहुल गांधी को शाहरुख खान और सोनिया गांधी को जया बच्चन बताया.





सर जडेजा नाम के एक यूजर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, बीजेपी के प्रवक्ता कांग्रेस के प्रवक्ता से परेशान हो चुके हैं.





कुणाल पुरोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चाय के स्टाल पर बैठकर, बीजेपी मतदाताओं का एक समूह 2019 चुनाव के लिए भविष्यवाणी करते हुए कह रहा है अब तो राम मंदिर भी बनेगा, और हिंदू-मुस्लिम भी होगा.