देहरादून : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे जहां बीजेपी के लिए सौगात बन कर आई है वहीं कई दिग्गज प्रत्याशियों के लिए एक बेहद बुरा सपना. हरीश रावत, इरोम शर्मिला, लक्ष्मीकांत पारेसकर जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं.
दोनों सीट से हारे सीएम हरीश रावत-
गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्चा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. हरिद्वार ग्रामीण से हरीश सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार यतीश्वरानंद ने तकरीबन 12 हजार वोटों से हराया है.
बीजेपी प्रत्याशी यतीश्वरानंद को जहां 44,872 वोट मिले हैं वहीं मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत को 32,645 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी मुकर्रम को 18,371 वोट मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर रहे.
किच्चा विधानसभा सीट से हरीश रावत को जहां 34,022 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला को 34,125 वोट मिले हैं.
आपको बता दें कि अभी तक उत्तराखंड के आए रुझानों को भारी जीत मिल रही है. अब यह साफ है कि बीजेपी अपनी बदौलत उत्तराखंड और यूपी में सरकार बना रही है. अभी तक आए रुझानों में उत्तराखंड के 70 सीटों में से बीजेपी को 50 और कांग्रेस को 18 सीटें मिल रही है. जबकि अन्य के खाते में 2 सीटें जाती हुई दिख रही है.
मुख्यमंत्री इबोबी से हारीं इरोम शर्मिला-
मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला 16 साल के अनशन के बाद पहली बार चुनावी दंगल में अपना किस्मत आजमा रही थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली इरोम शर्मिला को सिर्फ 90 वोट ही मिले और वो बड़े अंतर से हार गईं.
आपको बता दें कि मणिपुर में अब तक आए चुनावी रुझान में बीजेपी 20 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें जाती हुई दिख रही है.
गोवा के सीएम पारेसकर हारे-
गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारेसकर के लिए बुरी खबर है. बीजेपी उम्मीदवार और गोवा सीएम पारेसकर कांग्रेस उम्मीदवार दयनंद रघुनाथ सोप्टे से 6 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हार गए हैं.
आपको बता दें कि गोवा में अब तक आए चुनावी रुझान में बीजेपी 10 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे चल रही है.
ये दिग्गज नेता चल रहे हैं पीछे-
यूपी के मऊ से समाजवादी उम्मीदवार और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी अयय राय से पीछे चल रहे हैं. वहीं लखनऊ कैंट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से पीछे चल रही हैं.