ABPExitPoll : बीजेपी की जीत का सबसे बड़ा 'नायक'!
नई दिल्ली : एबीपी न्यूज सीएसडीएस के एग्जिट पोल के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक बड़ी राहत लेकर आए हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती हों, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हों या फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूरे विपक्ष ने उत्तर प्रदेश के चुनाव में नोटबंदी को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था. राहुल गांधी जिस किसी रैली में जाते उनका जनता से एक ही सवाल होता क्या मोदी ने आपको लाइन में नहीं खड़ा कर दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष की चुनौती को स्वीकार किया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यहां तक कह दिया कि इन चुनावों को अगर नोटबंदी को जनमत संग्रह माना जाता है तो भी उन्हें कोई एतराज नहीं है. पीएम मोदी ने नोटबंदी पर राहुल के लाइन में खड़ा करने वाले आरोप का जवाब ये कह कर दिया कि हमने भ्रष्टाचारियों की रातों की नींद उड़ा दी. एग्जिट पोल के परिणाम यहीं बताते हैं कि जनता ने पीएम की नीतियों पर भरोसा किया.
उत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में लड़ा. चुनाव के आखिरी चरण में पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तीन दिनों तक डेरा डाले रखा. जाहिर है मुकाबला मोदी बनाम समूचा विपक्ष हो चला था. अगर बीजेपी की चुनाव में हार होती तो इसे मोदी की हार से जोड़ कर देखा जाता. एबीपी न्यूज सीएसडीएस के एग्जिट पोल के नतीजे भले ही उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिखा रहे हों लेकिन बीजेपी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई है. उत्तर प्रदेश में भले ही पेंच फंसा हो लेकिन उत्तराखंड में बीजेपी की पूरी तरह से वापसी हो रही है. उत्तराखंड में इस समय कांग्रेस की हरीश रावत सरकार है. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने किसी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं बनाया था और पार्टी प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतरी थी. एबीपी न्यूज सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी ने उत्तराखंड में कांग्रेस को बुरी तरह से पटखनी दी है. जाहिर है इस जीत का सेहरा प्रधानमंत्री मोदी के सिर बंधेगा.
गोवा में पहले से ही बीजेपी की सरकार चली आ रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने की पूरी कोशिश की. गोवा में भी पार्टी ने किसी को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था. ऐसे में गोवा की जीत भी मोदी की बड़ी कामयाबी मानी जाएगी.
उत्तर पूर्व में भी बीजेपी को एक बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल बताते हैं कि मणिपुर में पहली बार कमल खिलने वाला है. पिछले साल असम में अपने बल पर पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी अब ऐसा लग रहा है कि मणिपुर उत्तर पूर्व में दूसरा ऐसा राज्य बन जाएगा जहां बीजेपी की सरकार होगी. प्रधानमंत्री मोदी उत्तर-पूर्व में खास दिलचस्पी लेते रहे हैं. मणिपुर की जीत पीएम को राहत देने वाली है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जिन-जिन राज्यों में चुनाव हुए उनमें दिल्ली और बिहार को छोड़ कर बीजेपी को हर जगह बड़ी कामयाबी मिली. हरियाणा और झारखंड में अपनी ताकत पर जहां सरकार बनी वहीं पहली बार महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुवाई में पहली सरकार बनी. जम्मू कश्मीर में पहली बार पार्टी सरकार में आई. दक्षिण के राज्य केरल में हुए विधानसभा चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ जब बीजेपी का खाता खुला. जाहिर है मोदी के पीएम बनने के बाद बीजेपी का विजय अभियान तेज हुआ है.
(नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आकड़ें लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है)