नई दिल्ली : एबीपी न्यूज़ - सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक चौथे चरण में जिन 12 जिलों की 53 सीटों पर चुनाव हुए थे वहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभर सकती है. चौथा चरण बुंदेलखंड का इलाका है.


एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 27 से 33 सीटें मिल सकती हैं. एसपी को 16 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है. तीसरे चरण में बीएसपी का बुरा हाल है उसके खाते में 2 से 6 सीटें जा सकती हैं.

वोट शेयर-

बीजेपी को 36, एसपी को 33 और बीएसपी को 20 फीसदी मत मिल सकते हैं. अन्य की झोली में 11 फिसदी वोट जा सकते हैं.

अगर चार चरण की सीटें मिला दें तो कुल 262 सीटों में बीजेपी 102 से 126 सीटें जीत सकती है. सपा को 98 से 122 सीटें मिल सकती हैं. बीएसपी 30 से 46 सीटों पर ही सिमट जाएगी.