ABPExitPoll: यूपी में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव का रिजल्ट 11 मार्च को आएगा. उससे पहले एबीपी न्यूज़ विधानसभा चुनाव परिणामों का सबसे सटीक एग्जिट पोल लेकर हाजिर है. एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश बीजेपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. कुल 402 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 164-176 मिलती दिख रही है. समाजवादी पार्टी को 156 से 169 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीएसपी तीसरी पार्टी रहेगी. बीएसपी के खाते में 60-72 सीटें जाने की संभावना है.
यूपी में एक सीट पर आज ही वोटिंग खत्म हुई है इसलिए उस सीट का अनुमान अभी नहीं लगाया गया है.
LIVE UPDATES:
# सातवें चरण की बात करें तो इस चरण में सात जिले की 40 सीटों पर वोटिंग हुई. सबसे पहले वोट शेयर की बात करें तो 33% वोट शेयर, समाजवादी पार्टी को 29% वोट शेयर और मायावती की बीएसपी के हिस्से 26% वोट शेयर जाने का अनुमान है. वोट शेयर के बाद सबसे अहम आंकड़े सीटों की बात करें तो बीजेपी को 15-21 मिल सकती है. समाजवादी पार्टी की बात करें तो 9-15 सीटें मिलने का अनुमान है. सातवें चरण में भी बीएसपी तीसरे नंबर की पार्टी है. बीएसपी खाते में 6-8 सीटें जा सकतीं हैं.
# छठे चरण के बाद बीजेपी और एसपी में कांटे की टक्कर दिख रही है. छह चरण को मिलाकर एग्जिट पोल में बीजेपी को कुल 134-170 सीट, समाजवादी पार्टी के हिस्से 133-164 सीटें आती दिख रही है. छठे चरण के बाद मायावती की पार्टी बीएसपी रेस में कहीं नहीं दिख रही है. बीएसपी के खाते में 46-70 सीटें जाने का अनुमान है.
# छठे चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी को 32% वोट शेयर, समाजवादी पार्टी 31% वोट शेयर और बीएसपी को 26% वोट शेयर और अन्य के खाते में 11% वोट शेयर जाता दिख रहा है. सीटों की बात करें तो बीजेपी के खाते में 18-24 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 14-20 सीटें और बीएसपी को 8-12 सीटें मिलती दिख रहीं रही हैं.
# पांचवे चरण में 11 जिलों की कुल 52 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 31 %, एसपी को 34% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी के खाते में 25% वोट शेयर जाने का अनुमान है. वोट शेयर के बाद सीटों की बात करें तो बीजेपी को 14-20 सीटे मिलती दिख रही हैं. वहीं एसपी के खाते में 21-27, बीएसपी के खाते में 8-12 सीट जाती हुई दिख रही हैं.
# चार फेज के आकड़ों के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चार चरण के आंकड़ों की बात करें तो चारों को मिलाकर कुल 262 सीटों में से बीजेपी के खाते में 102-126, समाजवादी पार्टी को 98-122 और बीएसपी के हिस्से 30-46 सीटें आयीं हैं. वहीं अन्य के खाते में सिर्फ दो ही सीटें जा रही हैं.
# चौथे चरण की बात करें तो इस चरण में कुल 53 सीटों पर वोटिंग हुई. चौथे तरण में बीजेपी को 36% वोट शेयर, एसपी को 33% वोट शेयर बीएसपी के हिस्से 20% वोट शेयर जाता दिख रहा है. सीटों की बात करें तो बीजेपी के खाते में 27-33 सीटें, समाजवादी पार्टी को 16-22 सीटें वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी इस चरण में बेहद पीछे दिख रही है. बीएसपी के खाते में 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को भी दो सीटें मिल सकती हैं.
# तीन फेज की 209 सीटों में बीजेपी को 75-93, समाजवादी पार्टी को 82-100 और बीएसपी को 28-40 सीटें मिलती दिख रही हैं.
# तीसरे चरण में बीजेपी को 33% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को 34% तो वहीं बीएसपी को 23% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. तीसरे चरण में सीटों को बात करें तो बीजेपी को 27-33, एसपी के खाते में 25-31 और बीएसपी के खाते में 9-13 सीटें जाने का अनुमान है. अन्य के खाते में दो सीटें जाती दिख रहीं है.
# दूसरे चरण में 67 सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी ने वापसी की है. दूसरे चरण की 67 सीटों पर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 29% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को 38% और बीएसपी को 24% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 15-21, समाजवादी पार्टी को 37.43 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं मायावती की बीएसपी को 7-11 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रहीं है.
# पहले चरण में 73 सीटों पर मुकाबला हुआ. पहले चरण में बीजेपी को 32% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. समाजवादी पार्टी को 28% बीएसपी को 26% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. अन्य को 14% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. पहले चरण में सीटों की बात करें तो बीजेपी को 33-39 सीटें. समाजवादी पार्टी 20-26 सीटें और मायावती की बीएसपी को 12-16 सीटें मिलने का अनुमान है.