सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर के उस्का बाजार थानाक्षेत्र के ऊंटापार के पास स्कूली बस पलटने से 18 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 12 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति का जायजा लेकर घायल बच्चों से मुलाकात की.


उस्का बाजार थाना क्षेत्र के घुघुलिया में स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज की बस मंगलवार को ऊंटापार गाव के आसपास बच्चों को लेने गई थी. बच्चों को लेकर वापस लौटते समय गांव के पास ही सड़क के किनारे बस पलटकर लगभग 20 फीट गहरे तालाब में चली गई. बच्चों की चीख-पुकार सुन ग्रामीण पहुंचे और बच्चों को वाहन से निकालने का प्रयास किया. इस बीच बस चालक फरार हो गया. लेकिन खलासी अंकित मौजूद रहा और उसने ग्रामीणों की मदद की.


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल 18 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां से रवीश (8) की स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खलासी अंकित (18), छात्र सत्यम (6), प्रीति (13), श्वेता (7) व भोलेनाथ (6) का इलाज चल रहा है.


घटनास्थल और सीएचसी पर पहुंचे डीएम कुणाल सिल्कू, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है.