एक्सप्लोरर
Advertisement
बारिश के बीच इलाहाबाद पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश शुक्रवार को रात में संगम के शहर इलाहाबाद पहुंच गया. हालांकि बारिश की वजह से कलश यात्रा को सर्किट हाउस तक पहुंचने में काफी मुश्किलें आईं.
इलाहाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश शुक्रवार को रात में संगम के शहर इलाहाबाद पहुंच गया. हालांकि बारिश की वजह से कलश यात्रा को सर्किट हाउस तक पहुंचने में काफी मुश्किलें आईं.
कलश के इलाहाबाद पहुंचने पर हजारों लोगों ने नम आंखों के बीच उसकी आगवानी की. इस दौरान रास्ते में जगह जगह अस्थि कलश पर फूल बरसाए गए. कलश के साथ सैंकड़ो की तादात में लोग साथ चल रहे थे.
तमाम लोग तो बारिश की परवाह किये बिना भीगते हुए भी कलश के साथ चल रहे थे. कलश को सर्किट हाउस में रखा गया है.
मेरठ में खुला देश का पहला हिंदू कोर्ट, हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से तलब की रिपोर्ट
इलाहाबाद में अस्थि कलश को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और योगी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह लेकर आए थे. अटल जी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को दोपहर में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर किया जाएगा.
विसर्जन से पहले सर्किट हाउस में श्रद्धांजलि सभा की जाएगी. इसके बाद कलश यात्रा निकलेगी, जिसमे केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और योगी सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे.
रास्ते में जगह जगह फूल चढ़ाकर और फूलों की बारिश कर अटल जी को अंतिम नमन किया जाएगा. विसर्जन में कुछ पारिवारिक सदस्य भी शामिल हो सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
साउथ सिनेमा
शिक्षा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion