कलश के इलाहाबाद पहुंचने पर हजारों लोगों ने नम आंखों के बीच उसकी आगवानी की. इस दौरान रास्ते में जगह जगह अस्थि कलश पर फूल बरसाए गए. कलश के साथ सैंकड़ो की तादात में लोग साथ चल रहे थे.
तमाम लोग तो बारिश की परवाह किये बिना भीगते हुए भी कलश के साथ चल रहे थे. कलश को सर्किट हाउस में रखा गया है.
मेरठ में खुला देश का पहला हिंदू कोर्ट, हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से तलब की रिपोर्ट
इलाहाबाद में अस्थि कलश को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और योगी सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह लेकर आए थे. अटल जी की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को दोपहर में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर किया जाएगा.
विसर्जन से पहले सर्किट हाउस में श्रद्धांजलि सभा की जाएगी. इसके बाद कलश यात्रा निकलेगी, जिसमे केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और योगी सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे.
रास्ते में जगह जगह फूल चढ़ाकर और फूलों की बारिश कर अटल जी को अंतिम नमन किया जाएगा. विसर्जन में कुछ पारिवारिक सदस्य भी शामिल हो सकते हैं.