अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें
केशव प्रसाद ने कहा कि अटल जी का नाम एक ऐसा नाम है जो बीजेपी के लिए पर्याय बन गया था. मैं आशा करता हूं कि अटल जी ठीक होकर लोटेंगे. एम्स की तरफ जारी बुलेटिन पर लगातार हम लोगों की नजर बनी हुई है.
लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में बेहद नाजुक हालत में भर्ती हैं. उनकी सेहत को लेकर लगातार लोगों की टिप्पणी आ रही है. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ''मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं और ईश्वर से लगातार प्रार्थना कर रहा हूं कि अटल जी को दीर्घायु करें.
केशव प्रसाद ने कहा कि अटल जी का नाम एक ऐसा नाम है जो बीजेपी के लिए पर्याय बन गया था. मैं आशा करता हूं कि अटल जी ठीक होकर लोटेंगे. एम्स की तरफ जारी बुलेटिन पर लगातार हम लोगों की नजर बनी हुई है. एक अजीब सी घबराहट है. जब भी बुलेटिन जारी होता है तो हमलोग ये उम्मीद करते हैं कि उनके संबंध में अच्छी खबर आए.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का व्यक्तित्व बहुत बढ़ा था जिस कारण उनके विरोधी उनके प्रशंसक थे. ये केवल कहने वाली बात नहीं है बल्कि सबने इसे अपनी आंखों से देखा है.
बता दें कि ताजा मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है, उनकी स्थिति रात जैसी ही बनी हुई है. उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.