मुख्तार अंसारी के बाद अब बाहुबली अतीक अहमद की बदली गई जेल, आठ और कैदियों का जेल ट्रांसफर
लखनऊ: योगी राज में बाहुबलियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है. मुख्तार अंसारी को कल ही लखनऊ से बांदा जेल भेजा गया तो आज बाहुबली अतीक अहमद को इलाहाबाद की नैनी जेल से देवरिया जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही आठ और कैदियों का जेल ट्रांसफर हुआ है.
मुख्तार अंसारी के बाद अब अतीक अहमद की बदली जेल
मुख्तार अंसारी के बाद अब बाहुबली अतीक अहमद को भी नैनी जेल से देवरिया जेल भेजा गया. इसके साथ ही मुख्तार अंसारी के शूटर उमेश उर्फ गोरा राय को रामपुर जेल भेजा गया. तो वहीं कौशलेंद्र त्रिपाठी को बांदा कारागार से बस्ती जेल भेजा गया.
सुल्तानपुर से बिजनौर जेल भेजा गया जामवंत कनौजिया
इतना ही नहीं शीलू उर्फ शैलेंद्र बांदा कारागार से देवरिया जेल ट्रांसफर किया गया और दिलीप रैदास का बांदा से लखीमपुर खीरी जेल में ट्रांसफर हुआ. तो वहीं सचिन पांडेय को सुल्तानपुर से बिजनौर जेल और जामवंत कनौजिया भी सुल्तानपुर से बिजनौर जेल भेजा गया.
इसके साथ ही बांदा जेल में बंद आलम सिंह भी बांदा से बिजनौर जेल जाएगा. आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब 8 कैदियों की जेल बदली गई है. खबरों के मुताबिक कैदियों के जेल ट्रांसफर के आदेश एडीजी जेल जीएल मीणा ने दिए.