माफिया डॉन अतीक अहमद पर और कसा कानूनी शिकंजा, रद्द हुए असलहों के लाइसेंस
इलाहाबाद: माफिया डॉन के तौर पर बदनाम समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में मारपीट और गुंडागर्दी के मामले में जेल भेजे जाने के बाद अब अतीक के दो असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार ने अतीक के असलहों को निरस्त करने की यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर की है.
DM संजय कुमार ने निरस्त किए असलहों के लाइसेंस
अतीक के साथ ही उनके छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ के एक और अतीक के करीबी गुफरान के दो असलहों के लाइसेंस भी डीएम संजय कुमार ने निरस्त किये हैं. अतीक के जिन दो असलहों के लाइंसेंस निरस्त हुए हैं, उनमें एक पिस्टल और एक राइफल है.
गौरतलब है कि अतीक अहमद पिछले साल बारह दिसंबर को इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड युनिवर्सिटी में दर्जनों हथियारबंद गुर्गों के साथ गए थे और वहाँ के टीचर्स व कर्मचारियों के साथ मारपीट की. मारपीट की कुछ तस्वीरें कैम्पस में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई थीं.
अतीक पर लगातार कसता ही जा रहा है कानूनी शिकंजा
पुलिस ने इस मामले में अतीक के खिलाफ नामजद एफआईआर तो दर्ज कर ली थी, लेकिन सत्ता पक्ष से जुड़े होने की वजह से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. बाद में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद इलाहाबाद पुलिस ने तकरीबन दो महीने बाद ग्यारह फरवरी को अतीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हाईकोर्ट के आदेश पर अतीक को मिली जमानतें रद्द कराई जा रही हैं और उन पर कानूनी शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है.