कानपुर: यूपी एटीएस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. आतंकी को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है और इसका नाम कमर-उज-जमां उर्फ डॉ. हुरैरा उर्फ कमरुद्दीन है. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि ये गणेश चतुर्थी के दिन किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पूछताछ के दौरान कमरुद्दीन ने बताया कि वो अप्रैल 2017 में कश्मीर ट्रेनिंग के लिए गया था.


ये आतंकी शहर के चकेरी एयरपोर्ट के पास उजियारी लाल यादव के घर पर किराये में रह रहा था.उसने कानपुर में एक मंदिर की रेकी भी की थी. एके-47 के साथ इसकी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी. तभी से सुरक्षा एजेंसियां इसकी तलाश में लगी हुई थीं.



सिंह ने बताया कि जमां अप्रैल 2017 में ओसामा नामक व्यक्ति के साथ किश्तवाड़ के एक पहाड़ के जंगलों में आतंकवाद का प्रशिक्षण लेने गया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी से गहन पूछताछ की जा रही है और इसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है.

यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह आतंकवादी कश्मीर से कब कानपुर आकर छिपा था, उसके और कौन-कौन से साथी हैं. इसके अलावा उसके निशाने पर और कौन-कौन स्थान और लोग थे.

सिंह ने बताया कि आतंकवादी के पास से अभी सिर्फ उसका मोबाइल फोन मिला है जिसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है.कमर-उज-जमां  के बाक़ी नेटवर्क और साथियों की भी छानबीन की जा रही है. डीजीपी के मुताबिक़ ये असम का रहने वाला है और ये बी॰ए॰ के तीसरे साल में फ़ेल हो चुका है. इसके पास कम्प्यूटर कोर्स और टाइपिंग का डिप्लोमा हैं