एक्सप्लोरर
Advertisement
सादे कपड़ों में छापा मारने गए थानेदार शराब माफिया के हाथों पिटे, एके-47 और तीन लाख की घड़ी लुटी
गंगा खादर में शराब माफिया के डेरे पर छापा मारना पुलिस को भारी पड़ा है. सादी वर्दी में रौब गालिब करने पहुँचे थानेदार की जमकर पिटाई हुई और पुलिस की AK-47 राइफल भी हमले में लुट गयी. राइफल बरामदगी के बाद एसएसपी ने राइफल लूटे जाने की खबर का खंडन किया है.
मेरठ: गंगा खादर में शराब माफिया के डेरे पर छापा मारना पुलिस को भारी पड़ा है. सादी वर्दी में रौब गालिब करने पहुँचे थानेदार की जमकर पिटाई हुई और पुलिस की AK-47 राइफल भी हमले में लुट गयी. राइफल बरामदगी के बाद एसएसपी ने राइफल लूटे जाने की खबर का खंडन किया है.
मेरठ के थाना किठौर के थानेदार प्रमोद कुमार गौतम 11 जुलाई को थाने की एक जीप और एक निजी कार में पुलिस टीम को लेकर गंगा खादर के गाँव असगरीपुर में कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारने पहुंचे थे. पुलिस ने यहां चल रही कच्ची शराब की एक भट्टी को नष्ट किया और 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की. शराब बनाते हुए पुलिस ने गुरजीत नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया.
सादी वर्दी में छापेमारी करने पहुँचे थानेदार प्रमोद कुमार गौतम ने सिपाहियों के हाथ आरोपी गुरजीत को थाने की जीप से किठौर थाने के लिए रवाना कर दिया. बरामद शराब लेकर गये सिपाहियों के पास जिम्मेवारी ज्यादा होने की वजह से एक सिपाही की AK-47 राइफल थानेदार ने ले ली और निजी गाड़ी के साथ वहीं रूक गये.
मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बीएसपी के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित पार्टी से निष्कासित
इसी दौरान वहाँ इकठ्ठा हुए ग्रामीणों ने थानेदार प्रमोद कुमार गौतम और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. निजी गाड़ी के साथ मौजूद थानेदार को मुखबिर समझकर ग्रामीणों ने जमकर धुन दिया और हमले के दौरान उनकी कीमती रौलेक्स घड़ी, सीयूजी मोबाइल और AK-47 राइफल लूट ली.
हमले की सूचना मिलते ही किठौर के अलावा आसपास के थानों की फोर्स मौके पर भेजी गयी. मेरठ मुख्यालय से पुलिस अफसर भी मौके पर पहुँचे और वहाँ डेरा के सरदार की मध्यस्थता के बाद लूटी गयी राइफल और सीयूजी मोबाइल फोन बरामद कर लिया. थानेदार की कीमती घड़ी का पता नही चल सका है.
पुलिस पर हमला और AK-47 राइफल लूट की सूचना सोशल मीडिया के जरिये लखनऊ तक पहुँची तो पुलिस अफसरों के हाथ-पाँव फूल गये. इसके बाद पुलिस अफसर राइफल लूट की घटना को राइफल छीनने का प्रयास बताते नजर आये.
राजनीति में आने की चाहत के चलते मारा गया मुन्ना बजरंगी? जौनपुर से चुनाव लड़ने का था इरादा
मेरठ एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने राइफल लूट को महज अफवाह बताते हुए सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि राइफल सुरक्षित है और लूटी नहीं गयी है. गिरफ्तार आरोपी और बरामद शराब भी सुरक्षित तरीके से थाने भेजी गयी थी.
पुलिस पर हमला और मुठभेड़ का मुकदमा थानेदार प्रमोद कुमार गौतम की ओर से किठौर थाने में दर्ज कराया गया है. मुकदमे में 11 नामजद और तीन दर्जन से ज्यादा अज्ञात आरोपी शामिल किये गये है. थानेदार समेत हमले के शिकार पुलिसकर्मियों का मेडीकल परीक्षण भी कराया गया है. किठौर, हस्तिनापुर, मवाना, परीक्षितगढ़ और सरूरपुर कच्ची शराब बनाने के गढ़ माने जाते है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement