ग्रेटर नोएडा: खुदकुशी मामले में पत्नी ने दर्ज कराई FIR, छेड़छाड़ के आरोपों के बाद चली गई थी पति की नौकरी
स्वरूप राज ने एक नोट लिखकर खुदकुशी कर ली थी. उनके खिलाफ कंपनी की दो महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. कंपनी के मुताबिक मामले की इंटरनल जांच में स्वरूप के खिलाफ आरोप सही पाए गए थे.
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में मशहूर आईटी कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज की खुदकुशी मामले में उनकी पत्नी ने कंपनी के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. स्वरूप की पत्नी ने उन दोनों महिलाओं के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है जिन्होंने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिलाओं के खिलाफ स्वरूप की पत्नी ने धारा 406 के तहत मामला दर्ज करवाया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि गुरुवार को स्वरूप राज ने एक नोट लिखकर खुदकुशी कर ली थी. कंपनी के दो महिलाओं ने स्वरूप के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. कंपनी के मुताबिक मामले की इंटरनल जांच में स्वरूप के खिलाफ आरोप सही पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था.
स्वरूप राज ने सुसाइड नोट में क्या लिखा? स्वरूप राज ने सुसाइड नोट अपनी पत्नी के लिए लिखा है. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, ''आज मैं तुमको बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. मेरे ऊपर कंपनी की 2 महिला कर्मचारियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मेरा विश्वास करो मैंने कुछ भी नहीं किया. मुझे पता है कि दुनिया इसे समझेगी लेकिन तुम्हें और हमारे परिवार को मुझ पर विश्वास करना चाहिए. सारे आरोप झूठे हैं.''
उन्होंने आगे लिखा, ''जेनपैक्ट में सभी लोग ये बात जानते हैं, लेकिन मेरे अंदर इन आरोपों को सहने की हिम्मत नहीं है. मैं चाहता हूं कि तुम मजबूत बनो और अपनी जिंदगी पूरी इज्जत से जिओ क्योंकि तुम्हारे पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है. विद लव स्वरुप...मैं जा रहा हूं क्योंकि अगर निर्दोष भी साबित हुआ तो मुझे शक की निगाह से ही देखेंगे.''
पत्नी ने कहा- कंपनी ने बिना जांच के निकाला स्वरूप राज की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''मैं काम से रात को लौटी तो दरवाज़ा नहीं खुल रहा था. मुश्किल से अंदर घुसे तो देखा कि अंदर वाले कमरे में स्वरूप पंखे से लटके हुए थे. लड़कियों को यह अधिकार है कि किसी पर भी आरोप लगा दें और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दे. इसलिए आज लोग फीमेल एंप्लॉय को नहीं रखते.''
ग्रेटर नोएडा: मशहूर IT कंपनी के AVP ने की खुशकुशी, छेड़छाड़ के आरोपों के बाद चली गई थी नौकरी
छेड़छाड़ को लेकर जांच से इंकार करते हुए स्वरूप की पत्नी ने कहा कि इस मामले में कंपनी ने इंटरनल जांच नहीं करवाई. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ''कंपनी को कम से कम इन्वेस्टीगेशन तो करनी चाहिए थी.
नोएडा: जेनपैक्ट के AVP ने की खुदकुशी, इस कंपनी में लगभग 37,000 लोग करते हैं काम