अयोध्या: चुनाव अब अधिक दूर नहीं रह गए हैं और अयोध्या एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में है. विश्व हिंदू परिषद ने 5 अक्टूबर को संतों की बैठक बुलाई है. संतों की इस समिति में देश भर के 36 प्रमुख संतों को आमंत्रित किया गया है. माना जा रहा है कि संतों की ये समिति राममंदिर निर्माण के लिए कार सेवा का एलान कर सकती है.
इससे पहले एक किताब के विमोचन समारोह में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा,"राम का जन्म अयोध्या में नहीं हुआ ये सुन कर हम पढ़े लिखे लोग धैर्य कर भी लें लेकिन गली में चलने वाला आस्तिक लड़का कैसे धैर्य रखेगा. हम राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर शीघ्र अतिशीघ्र बनवाना चाहते हैं."
इस तरह के बयान आने के बाद मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा,"चुनाव आते ही इमेज बचाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है. अगर से कारसेवा करेंगे तो हम जवाब देंगे. मामला वैसे तो अदालत में है लेकिन अयोध्या के हिन्दू और मुस्लिम दो मिनट में इस मामले को सुलझा सकते हैं."
बाबरी मस्जिद के मुद्दई इक़बाल अंसारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है," मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का फ़ैसला सभी पक्ष मानेंगे भले ही किसी के पक्ष में आए. ये लोग कारसेवा का बयान देकर ना सिर्फ़ अयोध्या का बल्कि देश का नुक़सान करना चाहते हैं."
ज़फ़रयाब जिलानी ने कहा,"इसके पहले भी ऐसा बयान आया था. मामला अदालत में है. इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है. इस तरह की बातें अदालत की अवमानना है. चुनाव आ रहा है इस तरह के शगूफ़े होते रहेंगे."
राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि अब तो राम मंदिर बनना ही चाहिए क्योंकि बीजेपी की सरकार है. चाहे वह सुप्रीम कोर्ट से बनाया जाए, चाहे संसद में फैसला करके बनाया जाए और चाहे आंदोलन करके बनाया जाए."
बयान गरम, अयोध्या में शांति
जहां अयोध्या को लेकर हर पक्ष की ओर से बयान आ रहे हैं वहीं अयोध्या में शांति है. बाबरी विघ्वंस के वक्त को छोड़ दिया जाए तो अयोध्या में शांति बनी रही है. आज भी इलाके के हिन्दू और मुस्लिम साथ में त्यौहार मनाते हैं.
मोहर्रम पर्व का सरयू नदी से अनोखा नाता देखने के लिए भी आपको अयोध्या जाना पड़ेगा और होली-दिवाली में शामिल होने वाले मुस्लिम परिवारों को देखने के लिए भी. ताजा बयानों की गर्मी का असर अयोध्या पर नहीं है.
लोकसभा चुनाव की आहटों के बीच एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में है अयोध्या
एबीपी न्यूज़
Updated at:
22 Sep 2018 03:15 PM (IST)
अयोध्या एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में है. विश्व हिंदू परिषद ने 5 अक्टूबर को संतों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि संतों की ये समिति राममंदिर निर्माण के लिए कार सेवा का एलान कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -