अयोध्या: लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. तनाव के बीच बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि गुस्ताखी करने वाले चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. इकबाल अंसारी ने कहा है की भारत सक्षम है और चीन की हर गुस्ताखी का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है.
अंसारी ने कहा कि पूरा देश इस समय तन-मन-धन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. भारत कभी किसी के सामने नहीं डरा, भारत के लोगों ने अंग्रेजों को भगाया है तो चीन को भी हम खदेड़ देंगे.
इकबाल अंसारी ने कहा कि चीन की गुस्ताखियां बढ़ रही हैं और ऐसे समय में भारत का हर नागरिक चाहे हिंदू हो या मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, हर फैसले में उनके साथ है. अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि चीन के पर कार्रवाई करते हुए उसकी गुस्ताखियों का करारा जवाब दें जिससे उसकी हरकतें बंद हों और पूरे विश्व में एक संदेश जाए.
गौरतलब है कि, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. चीन के सैनिकों ने कंटीले तार वाले डंडों से भारतीय जवानों पर हमला किया था. चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना ने अपने 20 जांबाज जवानों को खो दिया था. ये 20 शहीद देश के अलग-अलग राज्यों के थे. सबसे ज्यादा 5 जवान बिहार के रहने वाले थे. लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, 'जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश की संप्रभुता सर्वोच्च है. देश की सुरक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: