अलीगढ़: एएमयू में जिन्ना की तस्वीर पर विवाद के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आजादी के नारे लगाते छात्र दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एएमयू का है और प्रदर्शनकारी छात्रों ने देश विरोधी नारेबाजी की है.


ये वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है. वीडियो देखने से ये तो साफ है कि ये वीडियो एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट का है. वीडियो में छात्र आजादी के नारे लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद ही कुछ कहना मुमकिन है. जिन्ना प्रकरण: अलीगढ़ में तनाव बरकरार


एएमयू छात्र संघ का पक्ष


ABP न्यूज़ ने इस बारे में एएमयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष सज्जाद सुबान से बात की जिन्होंने ये वीडियो देखने के बाद कहा कि प्रदर्शन के दौरान भारत से नहीं बल्कि आरएसएस से आजादी के नारे लगाए गए थे. उन्होंने कहा,"हम भारत से आजादी के नारे क्यों लगाएंगे. आरएसएस से आजादी का नारा लगा है."


जिन्ना की तस्वीर के मामले पर उन्होंने कहा,"वो 1938 से लगी है, हेरिटेज है. उसे देख कर आज़ादी से पहले के बड़े भारत की याद आती है और ये उम्मीद भी जगती है कि एक दिन पाकिस्तान दोबारा भारत में मिल सकता है."


परीक्षाएं टाली गईं
एएमयू ने मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर परिसर में फैले तनाव के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं. विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि 2017-18 सत्र की परीक्षाएं अब 12 मई से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर, विभिन्न संकायों के डीन व सभी कॉलेजों के प्राचार्यो की एक परामर्श बैठक में यह फैसला लिया गया. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक पहुंचा जिन्ना विवाद


कमेटी बनाई गई
एएमयू प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को देखने व शांति बनाए रखने के लिए 16 सदस्यों की समन्वय समिति का गठन किया है. सोमवार 7 मई में छात्र दोपहर तक धरने पर नहीं बैठे हैं. इससे पहले छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.  BHU में भी लगे आजादी के नारे


दो लोग गिरफ्तार
पुलिस ने दो हिन्दूवादी नेता अमित गोस्वामी और योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से छात्र संतुष्ट नहीं हैं और आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई चाहते हैं. एसपी सिटी ने कहा कि पूरी जांच के बाद इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.