रामपुर: सपा नेता और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की. उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘130 करोड़ से अधिक भारतीयों पर शासन करने वाले राजा, रावण का पुतला दहन करने लखनऊ गए लेकिन वह भूल गए कि सबसे बड़ा रावण लखनउ में नहीं, बल्कि दिल्ली में रहता है.’’  खान विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर जाने जाते हैं.

रामपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए खान ने मोदी को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि वह अमीरों के हितों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने विकास कार्यों को जारी रखने को लेकर अपनी पार्टी के लिए लोगों से वोट देने की अपील की.