नई दिल्ली: यूपी के समाजवादी परिवार के झगड़े में आगे क्या होगा इस बात को कई तरह के कयास लगाए जा रहा हैं. सुलह की कोशिशें हो रहीं तो कोई कह रहा है कि अब सब कुछ खत्म हो गया है. मुलायम और अखिलेश के झगड़े इस झगड़े के बीच एबीपी न्यूज ने यूपी सरकार के मंत्री आजम खान से खास बातचीत की.
आजम ने कहा कि संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं. झगड़ा सुलझने की बहुत कम उम्मीद है. आजम खान ने कहा कि पिता पुत्र के झगड़े पर कहा कि अगर पुल टूट जाएगा तो मैं कहां जाऊंगा. इसके साथ एक बार फिर अमर सिंह की ओर इशारा करते हुए आम खान ने कहा कि अखिलेश की इमेज बहुत अच्छी है, फायदा किसी तीसरे का हो जाएगा.
इस पूरे झगड़े पर आपका क्या कहना है, क्या झगड़ा सुलझेगा?
आजम खान ने कहा, ''धुंध और अंधेरे में फर्क होता है. बहुत कम साए नजर आ रहे हैं लेकिन उम्मीद पर सारी कायनात चलती है. दिल नहीं मानता कि ऐसा हो और इस वक्त जाहिर है कि दिल दिमाग पर हावी है.''
ना अखिलेश दिल की बात करते हैं मुलायम, आपका दिल क्या कहता है ?
आम खान ने कहा, ''मेरे दिमाग से अगर काम चलता तो मसला हल हो गया होता. मैं जो सोच रहा हूं इनके इस मन मुटाव से कम हो या ज्यादा हो नपकसान तो जरूर होगा.''
आपने तो कई दौर की बैठकें करायीं हैं, आखिर हुआ क्या है ?
आजम खान ने कहा, ''कुछ समझ नहीं आ रहा क्या हो गया. बस जो हुआ है वो हमारी बदनसीबी है. ये ऐसे हालात हैं जिन पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. ये बेहद ही अफसोसनाक है.''
एक तरफ नेता जी हैं एक तरफ अखिलेश, आप किस तरफ हैं ?
आजम खान ने कहा, ''कभी अगर दोनों के बीच ऐसे मसले आए तो मैं दोनों के बीच एक पुल का काम करता रहा हूं. लेकिन जब पुल टूट जाएगा तो काम तो अपने आप टूट जाएगा. ये मेरे लिए एक बड़ा धर्म संकट है, मैं अपने हमदर्दों से इस बारे में राय भी ले रहा हूं.''
खबरें हैं कि आप मुलायम खेमे की तरफ से सीएम उम्मीदवार होंगे?
आजम खान ने कहा, ''ये सुनने में तो अच्छा लगता है लेकिन जब कोई खबर देर से मिले तो क्या अच्छा और क्या बुरा ? अभी तक मेरे पास ये बात आयी नहीं है मुझे जो भी पता चला है मीडिया के माध्यम से ही पता चला है. इसके अलावा मेरे पास अभी बहुत सी जिम्मेदारियां हैं. मेरे पास इतनी बड़ी जिम्मेदारी लेने की ना तो कबीलियत और ना ही वक्त है.''
सीएम उम्मीदवार होंगे या नहीं, हां या ना ?
आजम खान ने कहा, ''सीएम उम्मीदवार होना या ना होना बहुत दूर की बात है, जरूरत इस बात की है कि ये सब खत्म हो और अखिलेश जी सीएम हैं और सीएम रहेंगे.''