आजम खान पर करोड़ों के 'घोटाले' का आरोप, पूर्व मंत्री ने दी है सफाई
लखनऊ : यूपी के पूर्व मंत्री आज़म खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने के गंभीर आरोप लगे हैं. शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने तो आज़म खान पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. वहीं आज़म खान अपने ऊपर लग रहे इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.
सादिक के मुताबिक वक्फ बोर्ड की ज़मीनों और संपत्तियों को बेचा गया
मौलाना कल्बे सादिक के मुताबिक वक्फ बोर्ड की ज़मीनों और संपत्तियों को बेचा गया. उससे मिले पैसे को आज़म खान ने अपने स्कूल और यूनिवर्सिटी लगा दिया है. गौरतलब है कि अखिलेश यादव सरकार में आज़म खान वक्फ मंत्री थे. आरोप है कि आज़म खान ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए वक्फ बोर्ड की जमीन पर रह रहे लोगों से कॉलोनी खाली करायी थी.
यह भी पढ़ें : यूपी में थानेदार ही बना 'रोमियो', लड़की को भेजा करता था अश्लील मैसेज
अब आज़म खान इस पर सफाई दे रहे हैं कि आरोप बेबुनियाद हैं
साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने ज़मीन अपने रामपुर पब्लिक स्कूल को दे दी. अब आज़म खान इस पर सफाई दे रहे हैं कि आरोप बेबुनियाद हैं. आज़म खान पर रामपुर में वक्फ की 500 करोड़ की संपत्ति पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है. संपत्ति को अपने मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम कराने और रामपुर में मदरसा, मस्जिद और यतीमखाने को तुड़वाने का भी आरोप है.
यूनिवर्सिटी में भराव के लिए कब्रिस्तान से मिट्टी खुदवाने का भी आरोप
इतना ही नहीं उनपर अपनी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में भराव के लिए कब्रिस्तान से मिट्टी खुदवाने का भी आरोप है. शिकायतों की जांच करने के लिए केंद्रीय वक्फ बोर्ड के सदस्य रामपुर पहुंचे, उऩके मुताबिक भी अवैध कब्ज़े की बात सामने आ रही है. इस पर आज़म खान का कहना है कि वो बड़ी से बड़ी जांच के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : मुंबई : डांस बार पर छापेमारी, सीक्रेट तहखानों के तिलिस्म में 'बार बालाएं'
आज़म खान पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं, हालांकि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सच्चाई क्या है.
जानना जरुरी है
यूपी की पिछली अखिलेश सरकार में आजम खान वक्फ मंत्री रह चुके है
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोज़र चलवाया था
वक्फ बोर्ड की जमीन पर यहां रह रहे लोगों की कॉलोनी खाली करायी थी
खाली कराई गई वक्फ बोर्ड की जमीन रामपुर पब्लिक स्कूल को दे दी गई थी
देखें वीडियो :