लखनऊ : यूपी के अंतिम दो चरणों के मतदान बाकी हैं. ऐसे में अब बयानबाजी को लेकर कोई पार्टी पीछे नहीं है. अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने फिर बड़ी टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कह दिया है कि बीजेपी मुस्लिम वोटरों को कुत्ता-पिल्ला समझती है.


यह भी पढ़ें : यूपी: सीएम कैंडिडेट पर बोले योगी आदित्यनाथ, ‘मैं सांसद के तौर पर खुश हूं’


बुर्के में वोटरों की जांच के मसले पर यूपी की राजनीति गर्म


गौरतलब है कि बुर्के में वोटरों की जांच के मसले पर यूपी की राजनीति गर्म है. यूपी के मंत्री आजम खान ने इसपर कह दिया है कि बीजेपी तो मुस्लिम वोटरों को कुत्ता-पिल्ला समझती है. एबीपी से खास बातचीत में आजम खान ने चुनाव में धुव्रीकरण के मुद्दे पर भी बात की.


यह भी पढ़ें : महेश भट्ट को धमकी देने वाला निकला 'बॉलीवुड स्ट्रगलर', यूपी के माफिया के नाम पर मांगी थी रंगदारी


बड़ा बयान आजम खान ने मुलायम सिंह यादव को लेकर दे दिया


इन सब के बीच दूसरा बड़ा बयान आजम खान ने मुलायम सिंह यादव को लेकर दे दिया है. उन्होंने कह दिया है कि मुलायम सिंह ने चुनाव में प्रचार नहीं किया है. इससे सपा-कांग्रेस गठबंधन को नुकसान पहुंच सकता है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में कुनबे की कलह को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं.


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर ताजा खबरों के लिए क्लिक करें