नई दिल्लीः बाबा रामदेव ने आज नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में जितनी सामाजिक सहिष्णुता है उतनी दुनिया के किसी देश में नही है. नसीरुद्दीन शाह ने जो बोला है वो बहुत शर्मिंदगी वाला बयान है.
बुलंदशहर में गौकशी-हिंसा के मुद्दे पर फिल्म अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के बयान के जवाब में उन्होने कहा कि गौमाता, मानवता बचनी चाहिए और भारतमाता का अनादर, तिरस्कार नही होना चाहिए. नसीरूद्दीन शाह की ओर इशारा करते हुए उन्होने कहा कि कुछ लोग भारत का खाते है, भारत से उनका यश, गौरव, प्रतिष्ठा और ऐश्वर्य है और फिर भी वह भारतमाता को गाली देने लग जाते है. ऐसे मुद्दे पर पूरे भारत देश को कैसे कटघरे में खड़ा किया जा सकता है.
उन्होने कहा कि भारत को कैसे असहिष्णु कह सकते है जबकि भारत में कितनी सहिष्णुता, शालीनता, स्वतन्त्रता, स्वाधीनता, आजादी है. यह जरूर है कि एंटी-सोशल एलीमेंट ऐसी घटनाओं को जन्म देते है उनके खिलाफ प्रशासन को जांच करनी चाहिए और उन्हें दंड देना चाहिए. लेकिन एक घटना के लिए पूरे देश को कटघरे में लाना देश के साथ नाइंसाफी, धोखा और गद्दारी करना होगा.
इसके अलावा योगगुरू बाबा रामदेव ने हनुमानजी की जातियां बताने वाले नेताओं को आड़े हाथ लिया है. उन्होने कहा है कि नेता अपने स्वार्थों के लिए महापुरूषों को जाति और मजहब में बांटने का काम कर रहे है. भगवान उनको सदबुद्धि दें और जो महापुरुषों को जातियों में बांट रहे है समाज उनको सबक सिखाये.
बाबा रामदेव ने कहा कि वैदिक काल में जाति-व्यवस्था नही थी. एकतरफा हम जाति-मुक्त भारत की बात करते है वहीं दूसरी ओर महापुरूषों को जाति के झमेले में डालकर पूर्वजों का अपमान और अनादर करते है. यह बहुत ही अशोभनीय है. ऐसा नही कहना चाहिए. अपने बयान में आगे उन्होने कहा कि अगर नेता ऐसा करते है तो उन्हें समाज सबक सिखाये. उनका इशारा चुनाव को लेकर था.
रामजन्मभूमि मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि राममंदिर बनने की उम्मीद कायम है. केन्द्र और उत्तर-प्रदेश दोनो जगह रामभक्तों की सरकार है. मोदी और योगी दोनो रामभक्त है. मंदिर अब नही बनेगा तो कब बनेगा.
2019 के चुनाव पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत संघर्षपूर्ण होगा राजनीति में पक्ष विपक्ष दोनों मजबूत होने चाहिए लेकिन इस बार का चुनाव बहुत संघर्षपूर्ण होगा.
बाबा रामदेव पतंजलि परिधान शोरुम के उदघाटन के अवसर पर मेरठ पहुंचे थे. यूपी में पतंजलि परिधान का इकलौता शोरुम मेरठ में खुला है. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि परिधान कई ब्रांड से बेहद सस्ते दाम में मौजूद रहेगा. बाबा रामदेव ने कहा कि 3500 प्रकार के विकल्प पतंजलि परिधान में मौजूद रहेंगे.
राजस्थान: गहलोत की सरकार में 23 मंत्री शामिल, 17 को पहली बार मिला मौका
GST: 12 और 18 % को हटाकर 15% वाला आएगा स्लैब, ज्यादातर प्रोड्क्टस पर लगेगा 0-5% का कर
ABP न्यूज़ व्यक्ति विशेष: जानें कैसे चुन सकते हैं इस साल का न्यूज़मेकर, आप भी करें वोट