बदायूं: बदायूं जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक लेखपाल को निलंबित कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गये हैं. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सदर तहसील में तैनात लेखपाल शिव सिंह ने अपने क्षेत्र के किसी किसान को ज्यादा ज़मीन होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जिससे किसान को किसान सम्मान निधि का धन नहीं मिल सका.


उन्होंने बताया कि जब किसान ने लेखपाल के पास जाकर इस बारे में बात की और उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तो लेखपाल ने प्रधानमंत्री मोदी और खुद उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी.


किसानों ने लेखपाल से इस पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया जो मंगलवार को वायरल हो गया.


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं.


ये खबरें भी पढ़ें


दलित लड़की को बेहोशी की दवाई देकर किया किडनैप, 51 दिनों तक किया गया गैंगरेप


यूपी विधानसभा में जम कर हुआ हंगामा, ग्राम विकास मंत्री और नेता प्रतिपक्ष आए आमने-सामने


यूपी: अखिलेश यादव बोले रवि किशन को मिला यश भारती सम्मान, भाजपा सांसद ने किया इनकार


यूपी: अयोध्या में स्थापित होगी भगवान श्रीराम की 251 मीटर ऊंची भव्य प्रतिमा


प्रयागराज: जयंती पर याद किये गए चंद्रशेखर आज़ाद, जवानों ने दिया गार्ड आफ ऑनर